वेल्स का ‘चमत्कार’ थमा, पुर्तगाल फ़ाइनल में
पुर्तगाल के कप्तान क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने अपने बेहतरीन प्रदर्शन से यूरो कप में चले आ रहे वेल्स के विजय अभियान को आख़िरकार रोक ही दिया. पुर्तगाल ने सेमीफ़ाइनल मुक़ाबले में वेल्स को 2-0 से हराकर फ़ाइनल में जगह बना ली है. पहले हाफ में मुक़ाबला बराबरी का रहा और दोनों टीमें गोलरहित बराबरी पर रहीं, […]
पुर्तगाल के कप्तान क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने अपने बेहतरीन प्रदर्शन से यूरो कप में चले आ रहे वेल्स के विजय अभियान को आख़िरकार रोक ही दिया.
पुर्तगाल ने सेमीफ़ाइनल मुक़ाबले में वेल्स को 2-0 से हराकर फ़ाइनल में जगह बना ली है.
पहले हाफ में मुक़ाबला बराबरी का रहा और दोनों टीमें गोलरहित बराबरी पर रहीं, लेकिन दूसरे हॉफ में स्टार खिलाड़ी रोनाल्डो ने खेल के 50वें मिनट में शानदार गोल दागकर अपनी टीम को बढ़त दिला दी.
इसके साथ ही रोनाल्डो ने यूरो कप में सबसे अधिक नौ गोल करने की माइकल प्लातिनी के रिकॉर्ड की भी बराबरी कर ली.
पुर्तगाल की ओर से नानी ने दूसरा गोल दागा. 53वें मिनट में रोनाल्डो के पास को नानी ने दिशा देते हुए, वेल्स के गोलकीपर को मात दी और स्कोर 2-0 कर दिया.
इससे पहले, पहले हॉफ में पुर्तगाल पर वेल्स की टीम भारी पड़ती नजर आई. दोनों टीमों को गोल करने के कई मौके मिले, लेकिन कामयाबी हाथ नहीं लगी.
इस हार के साथ ही वेल्स का 50 बरस में किसी बड़े टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचने का सपना भी टूट गया. वेल्स कई स्टार खिलाड़ियों की मौजूदगी वाली बेल्जियम टीम को 3-1 से हराकर पहली बार सेमीफाइनल में पहुँची थी.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)