18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘मदीना हमले के दोषियों से कड़ाई से निपटेंगे’

सऊदी अरब के शाह सलमान ने मदीना में पैगंबर की मस्जिद के पास हुए आत्मघाती हमले पर कहा है कि वो इस हमले के दोषियों से कड़ाई से निपटेगा. शाह सलमान ने कहा ‘जो लोग हमारे युवाओं के दिल और दिमाग को निशाना बना रहे हैं उनसे हम बेहद कड़ाई से निपटेंगे.’ इस हमले की […]

Undefined
'मदीना हमले के दोषियों से कड़ाई से निपटेंगे' 4

सऊदी अरब के शाह सलमान ने मदीना में पैगंबर की मस्जिद के पास हुए आत्मघाती हमले पर कहा है कि वो इस हमले के दोषियों से कड़ाई से निपटेगा.

शाह सलमान ने कहा ‘जो लोग हमारे युवाओं के दिल और दिमाग को निशाना बना रहे हैं उनसे हम बेहद कड़ाई से निपटेंगे.’

इस हमले की ज़िम्मेदारी किसी संगठन ने स्वीकार नहीं की है.

सऊदी अरब की सर्वोच्च धार्मिक संस्था ने इस आत्मघाती हमले की निंदा करते हुए कहा कि हमलावरों ने हर पवित्र चीज का अपमान किया है.

Undefined
'मदीना हमले के दोषियों से कड़ाई से निपटेंगे' 5

मंगलवार को सऊदी अरब के गृह मंत्रालय ने पैंगंबर मुहम्मद की मस्जिद के पास आत्मघाती बम हमले की पुष्टि करते हुए कहा कि शाम को एक व्यक्ति मस्जिद के पास पार्किंग वाली जगह से मस्जिद में प्रवेश करने की कोशिश कर रहा था.

जब सुरक्षा गार्ड ने उसे रोका तो उसने खुद को उड़ा लिया जिसमें चार सुरक्षा अधिकारी मारे गए और पांच घायल हो गए.

हमले की निंदा करते हुए उलेमा काउंसिल ने कहा कि इन हमलावरों का न ‘तो कोई धर्म है और न ही अंतरात्मा. "

दुनिया भर में मुसलमान इस आत्मघाती हमले की निंदा कर रहे हैं.

ईरान के विदेश मंत्री जवाद ज़रीफ़ ने हमले की निंदा करते हुए कहा कि आतंकवादियों ने सब हदें पार कर ली हैं और जब तक सुनी और शिया एकजुट नहीं हो जाते दोनों निशाना बनते रहेंगे.

Undefined
'मदीना हमले के दोषियों से कड़ाई से निपटेंगे' 6

मिस्र के विदेश मंत्रालय की ओर से जारी किए गए बयान में कहा गया है कि आतंकवादी किसी धर्म, आस्था और मानवता में विश्वास नहीं रखते.

सऊदी गृह मंत्रालय ने कहा कि सोमवार शाम कतिफ़ के बाजार में आत्मघाती बम हमले में घटनास्थल से तीन शव मिले हैं, उनकी पहचान करने की कोशिश की जा रही है.

सोमवार जेद्दा में अमरीकी वाणिज्य दूतावास के पास हुए आत्मघाती हमले के हमलावर की पहचान हो गई है. सरकार के मुताबिक उसका नाम अब्दुल्ला गुलज़ार ख़ान है और वो पाकिस्तानी था.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें