चीन में जबरदस्त बाढ से 181 लापता
बीजिंग : चीन में एक सप्ताह तक भारी बारिश के चलते आई जबरदस्त बाढ से तटबंध टूट गए, शहर और गांव जलमग्न हो गए, सार्वजनिक परिवहन ठप पड गया और कम से कम 181 लोग मारे गए या लापता हो गए . हालांकि आज मध्य और पूर्वी चीन में जलस्तर घटना शुरु हो गया है. […]
बीजिंग : चीन में एक सप्ताह तक भारी बारिश के चलते आई जबरदस्त बाढ से तटबंध टूट गए, शहर और गांव जलमग्न हो गए, सार्वजनिक परिवहन ठप पड गया और कम से कम 181 लोग मारे गए या लापता हो गए . हालांकि आज मध्य और पूर्वी चीन में जलस्तर घटना शुरु हो गया है. चाइना मेट्रोलाजिकल एडमिनिस्ट्रेशन ने कल देर रात कहा कि वुहान नगर में एक सप्ताह में 57.4 सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई है. इस शहर में 80 लाख लोग रहते हैं.
वुहान नगर के अधिकारियों ने सरकारी मीडिया को बताया कि 14 लोग मारे गए और एक व्यक्ति लापता है. करीब 1,70,000 लोगों को अन्य जगहों पर पहुंचाया गया है और 80,000 से अधिक लोगों को आश्रय गृहों में रखा गया है.नगर मामलों के राष्ट्रीय मंत्रालय ने कहा कि कल तक नदी और इससे सटे इलाकों में 181 लोगों के लापता होने या मारे जाने की खबर है.
चीन के प्रधानमंत्री ली कियांग ने बाढ से सबसे अधिक प्रभावित अनहुई, हुनान और हुबेई प्रांतों का 30 घंटों का दौरा किया और स्थानीय अधिकारियों से बाढ से निपटने, प्रमुख तटबंधों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और स्थानीय निवासियों की रक्षा करने का अनुरोध किया.