15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारत ने मोजांबिक को 30 एसयूवी सौंपे, 45 लाख अमेरिकी डॉलर की अनुदान सहायता पूरी की

मापुतो : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मोजांबिक यात्रा के दौरान भारत ने आज इस देश को 30 एसयूवी सौंपे. इन वाहनों को सौंपकर भारत ने इस अफ्रीकी देश की संस्थाओं को समर्थन प्रदान के तहत 45 लाख अमेरिकी डॉलर की अनुदान सहायता पूरी की है. विदेश मंत्रालय में सचिव (आर्थिक संबंध) अमर सिन्हा ने मोजांबिक […]

मापुतो : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मोजांबिक यात्रा के दौरान भारत ने आज इस देश को 30 एसयूवी सौंपे. इन वाहनों को सौंपकर भारत ने इस अफ्रीकी देश की संस्थाओं को समर्थन प्रदान के तहत 45 लाख अमेरिकी डॉलर की अनुदान सहायता पूरी की है.

विदेश मंत्रालय में सचिव (आर्थिक संबंध) अमर सिन्हा ने मोजांबिक के गृह मंत्रालय के एक अधिकारी को ये वाहन सौंपे. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने ट्वीट किया, ‘‘30 महिंद्रा एसयूवी सौंपने के साथ ही भारत ने गृह मंत्रालय को 45 लाख अमेरिकी डॉलर की अनुदान सहायता पूरी कर ली है.’ प्रवक्ता ने वाहनों को सौंपने के लिए आयोजित कार्यक्रम की कुछ तस्वीरें ट्विटर पर साझा की और लिखा, ‘‘मोजांबिक की संस्थाओं का समर्थन. एक अलग कार्यक्रम में सचिव (आर्थिक संबंध) गृह मंत्रालय को वाहन सौंपते हुए.’

इससे कुछ ही देर पहले प्रधानमंत्री मोदी ने सेंटर फॉर इनोवेशन एंड टेक्नोलॉजिकल डेवलपमेंट (सीआईडीटी) को भारत की तरफ से दान के तौर पर चार बसें सौंपी. विकास ने ट्वीट किया, ‘‘नवोन्मेष के नए इंजन. पीएम नरेंद्र मोदी ने सीआईटीडी को चार बसें दान की.’ प्रधानमंत्री ने सीआईडीटी के परिसर का जायजा लिया और वहां आईटीईसी एवं अन्य कार्यक्रमों के तहत भारत में पढाई कर चुके छात्रों से मुखातिब हुए.

बाद में मोदी ने भारतीय समुदाय को संबोधित किया और अफ्रीका की तारीफ करते हुए इसे एक ऐसी जगह करार दिया जिसने पूरी दुनिया में भारतीय समुदाय की पहचान को आकार देने में मदद की. मोजांबिक की अपनी एक दिन की यात्रा संपन्न करने से पहले इस संक्षिप्त संबोधन में मोदी ने कहा, ‘‘अफ्रीका एक ऐसी सरजमीं है जहां से भारतीयों को एक अंतरराष्ट्रीय पहचान मिली. अफ्रीका एक ऐसी सरजमीं है जिसने दुनिया में भारतीयों की पहचान को आकार दिया.’ चार अफ्रीकी देशों की पांचदिवसीय यात्रा के तहत मोदी अब दक्षिण अफ्रीका जाएंगे.

प्रधानमंत्री ने कहा कि यहां मौजूद लोगों में कुछ ऐसे भी होंगे जो चौथी पीढ़ी के भारतीय होंगे. उन्होंने कहा कि इन लोगों ने स्थानीय समाज से घुलने मिलने के बावजूद भारत की संस्कृति और पहचान का संरक्षण किया है. उन्होंने कहा कि यहां मौजूद कई भारतीय कच्छ से होंगे, जो मोदी के गृह राज्य गुजरात में है.

दक्षिण अफ्रीका के डरबन के लिए रवाना होते वक्त प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, ‘‘भारत और मोजाम्बिक के बीच के बंधन को गहरा करने वाली यात्रा पूरी करने के बाद मोजाम्बिक से विदा हो रहा हूं.” दक्षिण अफ्रीका, तंजानिया और केन्या सहित चार अफ्रीकी देशों की यात्रा के पहले चरण में मोदी आज सुबह यहां पहुंचे थे. इन अफ्रीकी देशों की यात्रा में हाइड्रोकार्बन, समुद्री सुरक्षा, व्यापार एवं निवेश, कृषि एवं खाद्य के क्षेत्रों में सहयोग बढाने पर जोर होगा.

* मोजांबिक और भारत के बीच तीन समझौते पर हुआ हस्‍ताक्षर

भारत और मोजांबिक के बीच तीन समझौते हुए. मोजांबिक के राष्ट्रपति फिलिप न्यूसी के साथ मोदी की विविध विषयों पर व्यापक चर्चा के बाद दोनों देशों ने तीन समझौते पर हस्ताक्षर किये. इसमें से एक महत्वपूर्ण ‘दीर्घकालीन’ समझौते के तहत भारत इस देश से दाल खरीदेगा ताकि इसकी कमी को पूरा किया जा सके और कीमतों को नियंत्रित किया जा सके.

भारत को मोजांबिक का ‘विश्वस्त मित्र’ और ‘भरोसेमंद सहयोगी’ करार देते हुए प्रधानमंत्री ने यह घोषणा की कि अफ्रीकी देश में जन स्वास्थ्य प्रणाली को मजबूत बनाने के प्रयास के हिस्से के तौर पर एड्स के उपचार समेत अन्य आवश्यक दवाएं उपलब्ध करायी जायेंगी. भारत, मोजांबिक में सुरक्षा बलों की क्षमता के निर्माण में मदद करेगा.

प्रधानमंत्री ने इस अफ्रीकी देश को विकास और प्रगति के मार्ग पर आगे बढ़ाने में सहयोग का संकल्प व्यक्त किया. उन्होंने कृषि, स्वास्थ्य सेवा, उर्जा, सुरक्षा, रक्षा और कौशल विकास को उन क्षेत्रों के रुप में पहचान की जिसमें दोनों देशों के बीच सहयोग बढ़ाने की क्षमता है.

मोजांबिक के राष्ट्रपति न्यूसी के साथ संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में मोदी ने कहा, ‘‘हम अपने लोगों के फायदे के लिए विकास और आर्थिक प्रगति चाहते हैं. हम अपने लोगों की सुरक्षा चाहते हैं.’ दोनों नेताओं ने आपसी कारोबार और निवेश बढ़ाने और अन्य क्षेत्रों में सहयोग के विभिन्न आयामों पर चर्चा की.

विभिन्न देशों में आतंकी हमलों में आई तेजी के बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज कहा कि आतंकवाद दुनिया के समक्ष ‘सबसे बड़ा खतरा’ है जिससे समान रुप से भारत और मोजांबीक भी प्रभावित है, साथ ही दोनों देशों ने सुरक्षा और रक्षा सहयोग को मजबूत बनाने पर भी सहमति व्यक्त की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें