चीन के शिंजियांग प्रांत में भूस्खलन, 35 लोगों की मौत
बीजिंग : पश्चिमोत्तर चीन के शिंजियांग क्षेत्र के एक गांव में भीषण भूस्खलन में कम से कम 35 लोगों की मौत हो गई. सरकारी संवाद समिति शिंहुआ ने बताया कि भूस्खलन शिंजियांन प्रांत में काशगा की येचेंग काउंटी में कोकयार टाउनशिप के निकट एक गांव में बुधवार को आया। इस दौरान 35 लोगों की मौत […]
बीजिंग : पश्चिमोत्तर चीन के शिंजियांग क्षेत्र के एक गांव में भीषण भूस्खलन में कम से कम 35 लोगों की मौत हो गई. सरकारी संवाद समिति शिंहुआ ने बताया कि भूस्खलन शिंजियांन प्रांत में काशगा की येचेंग काउंटी में कोकयार टाउनशिप के निकट एक गांव में बुधवार को आया। इस दौरान 35 लोगों की मौत होने की पुष्टि की गई है.
शिंहुआ ने बताया कि बचाव अभियान अभी भी जारी है. रिपोर्ट में कहा गया कि भूस्खलन के कारण दूरस्थ गांव में विद्युत आपूर्ति एवं दूरसंचार सेवाएं भी बाधित हो गई.
क्षेत्र के पब्लिसिटी कार्यालय के अनुसार गांव का अन्य क्षेत्रों से संपर्क टूट गया है, ऐसे में बचावकर्ताओं को गधों पर सवार होकर और पैदल चल कर स्थल पर आना पडा. गांव में बुधवार को भारी बारिश के कारण आए भूस्खलन से मकान और उनमें रहने वाले लोग दब गए थे.