जर्मनी बाहर, फ़ाइनल फ्रांस और पुर्तगाल के बीच

फुटबॉल यूरो कप 2016 के दूसरे सेमीफाइनल में मेज़बान फ्रांस ने एक रोमांचक मुकाबले के बाद विश्व चैंपियन जर्मनी को दो शून्य से हरा दिया है. अब फ़ाइनल में उसका मुकाबला पुर्तगाल से होगा जो पहले ही वेल्स को हराकर फाइनल में अपनी जगह बना चुका है. वेलोड्रोम स्टेडियम में हुए इस मैच में फ्रांस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 8, 2016 10:07 AM
undefined
जर्मनी बाहर, फ़ाइनल फ्रांस और पुर्तगाल के बीच 4

फुटबॉल यूरो कप 2016 के दूसरे सेमीफाइनल में मेज़बान फ्रांस ने एक रोमांचक मुकाबले के बाद विश्व चैंपियन जर्मनी को दो शून्य से हरा दिया है.

अब फ़ाइनल में उसका मुकाबला पुर्तगाल से होगा जो पहले ही वेल्स को हराकर फाइनल में अपनी जगह बना चुका है.

वेलोड्रोम स्टेडियम में हुए इस मैच में फ्रांस की ओर से दोनों गोल उसके स्ट्राइकर एंटोनी ग्रिज़मैन ने किए.

पहला गोल मैच के पहले हाफ के अंतिम क्षणों में हुआ जब गेंद जर्मन रक्षा खिलाड़ी के हाथ से लगी, इस पर फ्रांस को पेनल्टी दी गई और उसे ग्रिज़मैन ने शानदार गोल में बदल दिया और इस तरह पहले हाफ के अंत में फ्रांस को एक शून्य से बढ़त हासिल हुई.

जर्मनी बाहर, फ़ाइनल फ्रांस और पुर्तगाल के बीच 5

मैच का दूसरा गोल 72 वें मिनट में हुआ. गोल खाली था जिसका फायदा उठाने में एंटोनी ग्रिज़मैन ने कोई गलती नहीं की.

और फिर मैच के आख़िरी पलों में रेफरी निकोला रिज़ोली ने जैसी ही तीन बार सीटी बजाई, फ्रांस की फुटबॉल टीम में खुशी की लहर दौड़ गई.

जर्मनी बाहर, फ़ाइनल फ्रांस और पुर्तगाल के बीच 6

फ्रांस और पुर्तगाल के बीच फ़ाइनल मुकाबला अब रविवार 10 जुलाई को पेरिस में होगा.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

Next Article

Exit mobile version