अंगूर के गुच्छे की कीमत साढ़े सात लाख रुपए!
जापान में अंगूर के एक गुच्छे को 11,000 डॉलर यानी लगभग साढ़े सात लाख रुपए की रिकार्ड कीमत पर बेचा गया है. जापान में फल महंगे मिलते हैं और इन्हें ख़रीदना सामाजिक प्रतिष्ठा का विषय माना जाता है. पश्चिमी जापान में एक सुपरमार्केट के मालिक ने 30 अंगूरों का एक गुच्छा लगभग 11,000 डॉलर में […]
जापान में अंगूर के एक गुच्छे को 11,000 डॉलर यानी लगभग साढ़े सात लाख रुपए की रिकार्ड कीमत पर बेचा गया है.
जापान में फल महंगे मिलते हैं और इन्हें ख़रीदना सामाजिक प्रतिष्ठा का विषय माना जाता है.
पश्चिमी जापान में एक सुपरमार्केट के मालिक ने 30 अंगूरों का एक गुच्छा लगभग 11,000 डॉलर में ख़रीदा. इस हिसाब से एक अंगूर की क़ीमत हुई 360 डॉलर.
ये अंगूर इस साल के पहले रूबी रोमन अंगूर थे जो इशिकावा में उगाए जाते हैं और काफ़ी मीठे होते हैं.
टाकामारू कोनीशी ने कहा, " हम इन अंगूरों को सुपरमार्केट में रखेंगे और अपने ग्राहकों को सैंपल के रूप में चिखाएंगे."
जापान में लोग ख़ास फलों के लिए उंची क़ीमत देते हैं. कई बार वे ऊंचे ओहदे के लोगों जैसे कि अपने बॉस को तोहफ़े के तौर पर देने के लिए ख़रीदते हैं.
जापान में एक सेब 3 डॉलर तक की क़ीमत का हो सकता है. कई बार यहां खरबूजे पुरानी वाइन के दाम में बिकते हैं.
पिछले साल दो खरबूजे 12 हज़ार डॉलर के अधिक के दाम में बिके थे.
कोनीशी कहते हैं, "मैं खुश हूं और सम्मानित अनुभव कर रहा हूं. ये वाकई में रूबी रोमन रत्न हैं."
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विट र पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)