मोदी व जुमा का संयुक्त बयान : आतंकवाद एक साझा खतरा, मिलकर करेंगे मुकाबला

प्रिटोरिया : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति जैकब जुमा के साथ कई मुद्दों पर चर्चा की जिसका उद्देश्य अफ्रीकी महाद्वीप से संबंधों खासकर आर्थिक क्षेत्र में संबंधों को सुदृढ़ करना है. सबसे महत्वपूर्ण मुद्दे के रूप में आतंकवाद को शामिल किया गया. मोदी और जुमा ने साझा बयान जारी करते हुए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 8, 2016 5:50 PM

प्रिटोरिया : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति जैकब जुमा के साथ कई मुद्दों पर चर्चा की जिसका उद्देश्य अफ्रीकी महाद्वीप से संबंधों खासकर आर्थिक क्षेत्र में संबंधों को सुदृढ़ करना है. सबसे महत्वपूर्ण मुद्दे के रूप में आतंकवाद को शामिल किया गया. मोदी और जुमा ने साझा बयान जारी करते हुए कहा कि आतंकवाद एक साझा खतरा है. हम आतंकवाद से मुकाबले में क्षेत्रीय और वैश्विक तौर पर सहयोग के लिए सहमत हैं. राष्‍ट्रपति जुमा ने कहा कि दोनों देशों के संबंध को और आगे ले जाना है और नागरिक से नागरिक का संबंध बनें, ऐस प्रयास करना है.

मोदी ने कहा कि हम और हमारे सहयोगी यहां बिलकुल घर जैसा महसूस कर रहे हैं. हम हृदय से आभारी हैं. मोदी ने याद दिलाया कि दक्षिण अफ्रीका और भारत नस्लीय अधीनता और औपनिवेशिक शासनकाल के खिलाफ कभी एक साथ खड़ा था. गांधी जी का भी दक्षिण अफ्रीका आना जाना लगा रहता था. हमारे संघर्ष ने हमारी सामरिक साझेदारी को एक आधार दिया है. इसमें खनिज, खनन, रसायन और औषधि के क्षेत्र में व्यापार और निवेश संबंधों का विस्तार करने की क्षमता है.

नेल्सन मंडेला को याद करते हुए नरेंद्र मोदी ने कहा कि यह एक अवसर है धरती के दो महानतम लोगों महात्मा गांधी और नेल्सन मंडेला को श्रद्धांजलि देने है. मोदी ने कहा कि व्यावसायिक शिक्षा के क्षेत्र में हमारी क्षमता और जरूरत है, जो दोनों देशों को लाभ पहुंचा सकता है. मोदी ने कहा कि राष्‍ट्रपति जुमा और मैं अंतरराष्‍ट्रीय मुद्दों और वैश्विक चुनौतियों पर एकसाथ काम करने के लिए सहमत हैं.

प्रधानमंत्री मोदी चार देशों की यात्रा पर हैं यह उनका दूसरा पड़ाव है. विकास स्वरूप ने ट्वीट किया , ‘अंतरराष्ट्रीय संबंध और सहयोग मामलों की मंत्री निकोआना मशाबाने तथा लघु उद्योग मंत्री लिंदिवे जुलु ने दक्षिण अफ्रीका में प्रधानमंत्री का स्वागत किया.’ दक्षिण अफ्रीका दौरे के दौरान मोदी राष्ट्रपति जैकब जुमा और उप राष्ट्रपति क्रिल रामाफोसा से मुलाकात करेंगे. मोदी ने पहले कहा था, ‘आर्थिक संबंधों को बढावा देने के प्रयासों में मैं भारत-दक्षिण अफ्रीका कारोबारी बैठक को संबोधित करुंगा.’ दक्षिण अफ्रीका के बाद मोदी तंजानिया और केन्या भी जाएंगे.

Next Article

Exit mobile version