19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिल्वरस्टोन में नजर आए माल्या, कहा- जिंदगी आगे बढ़ती रहनी चाहिए

सिल्वरस्टोन : धनशोधन के मामले में मुंबई की अदालत द्वारा ‘घोषित अपराधी’ घोषित किए गए भारतीय व्यवसायी विजय माल्या आज यहां फार्मूला वन रेसिंग ट्रैक में सार्वजनिक तौर पर लोगों के बीच नजर आए और उन्होंने कहा कि ‘जिंदगी आगे बढ़ती रहनी’ चाहिए. मार्च से ब्रिटेन में मौजूद यूबी ग्रुप के चेयरमैन माल्या सहारा फोर्स […]

सिल्वरस्टोन : धनशोधन के मामले में मुंबई की अदालत द्वारा ‘घोषित अपराधी’ घोषित किए गए भारतीय व्यवसायी विजय माल्या आज यहां फार्मूला वन रेसिंग ट्रैक में सार्वजनिक तौर पर लोगों के बीच नजर आए और उन्होंने कहा कि ‘जिंदगी आगे बढ़ती रहनी’ चाहिए.

मार्च से ब्रिटेन में मौजूद यूबी ग्रुप के चेयरमैन माल्या सहारा फोर्स इंडिया के सहमालिक हैं और वह सिल्रस्टोन में फार्मूला वन ब्रिटिश ग्रां प्री के लिए यहां आए हैं. माल्या ने ‘मोटरस्पोर्ट.काम’ से कहा, ‘‘मुझे रेसिंग पसंद है, मेरे अंदर इसे लेकर जुनून है, यही कारण है कि मैंने यह टीम खरीदी थी। मुझे मोनाको की कमी खली, मैं मोनाको में पोडियम पर जगह बनाते हुए नहीं देख पाया.

मैंने बाकू को भी मिस किया जो मुझे लगता है कि शानदार रेस थी. यह इतनी शानदार थी कि अगर मैं कहूंगा कि मैंने इसे मिस नहीं किया तो मैं झूठ बोलूंगा.” उन्होंने कहा, ‘‘मैं कहना चाहूंगा कि जिंदगी आगे बढ़ती रहनी चाहिए. यहां रहने और अधिक यात्रा नहीं करने से मैं वहां अधिक समय दे पा रहा हूं जहां देना चाहता था. हफ्ते में छह दिन काम करने से मैंने कुछ किग्रा वजन घटाया है और मैं अच्छा और फिट महसूस कर रहा हूं.”

माल्या ने स्वीकार किया कि भारत सरकार के पासपोर्ट रद्द करने से यात्रा नहीं कर पाना ‘हताशा भरा’ है. उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन साथ ही यह दुनिया का अंत नहीं है. इंग्लैंड मेरे लिए घर की तरह है. ऐसा नहीं है कि मैं किसी नई जगह पर हूं.” फोर्स इंडिया के संदर्भ में माल्या ने कहा कि उनकी टीम अच्छी स्थिति में है और इस सत्र में उनका लक्ष्य चौथा स्थान होगा. फोर्स इंडिया के अभी 59 अंक हैं जबकि विलियम्स 92 अंक के साथ चौथे स्थान पर है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें