“आपने उस पर चार गोलियां चलाई हैं, सर”

अमरीका के मिनेसोटा में पुलिस के एक काले व्यक्ति पर गोली चलाने के मामले पर राष्ट्रपति बराक ओबामा ने गहरी चिंता जताई है और कहा है कि वे इससे आहत हैं. व्हाइट हाउस के एक प्रवक्ता ने बताया कि ओबामा का कहना है कि इस तरह की घटनाएं बताती हैं कि नस्लीय भेदभाद अभी भी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 9, 2016 10:12 AM
undefined
“आपने उस पर चार गोलियां चलाई हैं, सर” 7

अमरीका के मिनेसोटा में पुलिस के एक काले व्यक्ति पर गोली चलाने के मामले पर राष्ट्रपति बराक ओबामा ने गहरी चिंता जताई है और कहा है कि वे इससे आहत हैं.

व्हाइट हाउस के एक प्रवक्ता ने बताया कि ओबामा का कहना है कि इस तरह की घटनाएं बताती हैं कि नस्लीय भेदभाद अभी भी है और इस कारण पुलिस और समुदाय के बीच भरोसे की कमी है.

बुधवार को सेंट पॉल में हुई एक घटना में फिलांडो कैस्टिल नाम के एक व्यक्ति की पुलिस की गोलियों से मौत हो गई.

पिछले 48 घंटों में अमरीका में इस तरह की यह दूसरी घटना है. मंगलवार को लुइज़ियाना के बैटन रूज़ शहर में एक अन्य काले व्यक्ति आल्टन स्टर्लिंग की मौत पुलिस की गोली लगने से हुई थी.

“आपने उस पर चार गोलियां चलाई हैं, सर” 8

फिलांडो कैस्टिल के मारे जाने का वीडियो उनकी गर्लफ्रेंड डायमंड रेनल्ड्स ने सोशल मीडिया पर पोस्ट (लाइव स्ट्रीम के ज़रिए) किया था. वीडियो देखने के लिएक्लिक करें .

वीडियो में देखा जा सकता है कि कैस्टिल ख़ून से लथपथ पड़े हुए हैं और उन पर एक पुलिस अधिकारी ने अपनी बंदूक तान रखी है. वीडियो में डायमंड पुलिस अफसर से कह रहीं हैं “आपने उन पर चार गोलियां चलाई हैं, सर.”

“आपने उस पर चार गोलियां चलाई हैं, सर” 9

डायमंड का आरोप है कि जब कैस्टिल अपना लाइसेंस निकालने के लिए हाथ बढ़ा रहे थे तब पुलिस ने उन पर गोली चला दी.

उन्होंने पुलिस पर उनके फेसबुक अकाउंट पर कब्ज़ा कर इस वीडियो के साथ छेड़खानी करने का आरोप लगाया है.

“आपने उस पर चार गोलियां चलाई हैं, सर” 10

फिलांडो कैस्टिल की मौत के बाद लोगों ने मिनेसोटा के गवर्नर के घर के सामने प्रदर्शन किए.

मिनेसोटा के गवर्नर ने मामले की संघीय जांच कराने की अपील की है.

मंगलवार को अमरीकी न्याय विभाग ने लुइज़ियाना के बैटन रूज़ शहर में पुलिस के आल्टन स्टर्लिंग को गोली मारे जाने की घटना की जांच शुरू कर दी है.

“आपने उस पर चार गोलियां चलाई हैं, सर” 11

स्टर्लिंग के परिवार ने उनकी मौत के लिए ज़िम्मेदार अफ़सरों के इस्तीफ़े की मांग की है.

सोशल मीडिया पर स्टर्लिंग की मौत का एक वीडियो सामने आया था जिसमें मंगलवार की रात को दो सफेद पुलिस अधिकारी उन्हें नीचे गिरा कर गोली मारते दिखाई दिए. वीडियो देखने के लिएक्लिक करें .

“आपने उस पर चार गोलियां चलाई हैं, सर” 12

आल्टन स्टर्लिंग की मौत के बाद हुए प्रदर्शन

इस वीडियो को सामने आने के बाद शहर में प्रदर्शन हुए. पोस्टमॉर्टम की रिपोर्ट से इस बात का पता चला है कि स्टर्लिंग की मौत सीने और पीठ में गोली लगने से हुई है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

Next Article

Exit mobile version