सिडनी : ऑस्ट्रेलिया में विपक्षी लेबर पार्टी के नेता बिल शॉर्टन ने आज राष्ट्रीय चुनाव में अपनी हार स्वीकार कर ली. चुनाव आठ दिन पहले हुए थे. अब सत्तारुढ़ कंजर्वेटिव पार्टी ही नई सरकार का गठन करेगी. मेलबर्न में शॉर्टन ने पत्रकारों से कहा कि यह स्पष्ट है कि मिस्टर टर्नबुल और उनका गठबंधन सरकार बनाएंगे. आज दोपहर मैंने मिस्टर टर्नबुल से बात की थी और उन्हें तथा उनकी पत्नी लूसी को बधाई दी थी.150 सदस्यों वाले हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटीव्ज में बहुमत के लिए 76 सीटों की जरूरत होती है लेकिन टर्नबुल का लिबरल-नेशनल गठबंधन और लेबर पार्टी दोनों को ही बहुमत हासिल नहींं हुआ और मतगणना अब भी जारी है.
लेकिन टर्नबुल को बजट मामलों और अविश्वास मत में तीन स्वतंत्र सांसदों का समर्थन मिल गया. ऐसे में अगर वे 76 सीटें नहीं भी जीत पाते हैं, अल्पमत सरकार बनाने का रास्ता उनके लिए खुल गया है. राष्ट्रीय चैनल एबीसी के अनुमानों के मुताबिक गठबंधन को 74 सीटों समेत दो और सीटें मिल सकती हैं. अनुमानों के मुताबिक लेबर को 66 सीटें मिली हैं और पांच निर्दलीय सांसदों के जीतने के कारण केनबेरा में सरकार बनाने के लिए विपक्ष के पास पर्याप्त सीटें नहीं होंगी. गठबंधन को जिन दो और सीटों के मिलने की उम्मीद है वे उन पांच निर्दलीय सांसदों में से हैं. बीते शनिवार को हुए चुनाव में टर्नबुल की सरकार ने आसान बहुमत खो दिया था क्योंकि नौकरी और विकास तथा नवाचार पर उनका अभियान उतना प्रभावशाली नहीं था. 2013 के बाद से टर्नबुल देश के चौथे प्रधानमंत्री हैं. उन्होंने बीते सितंबर माह में पार्टी वोट में लिबरल नेता टोनी एबॉट को पद से हटने पर मजबूर कर दिया था.