22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चीन में महिला से छेड़छाड़ करने की कोशिश में दो भारतीय हिरासत में

बीजिंग : चीन की राजधानी बीजिंग में पुलिस ने दो भारतीयों को एक ताइवानी सैलानी के साथ एक होटल की लिफ्ट में कथित तौर पर छेड़खानी करने के आरोप में हिरासत में लिया है. अधिकारियों ने कहा कि दोनों व्यक्ति हरियाणा के रहने वाले हैं और एक चाय कंपनी द्वारा यहां लाए गए व्यापारियों के […]

बीजिंग : चीन की राजधानी बीजिंग में पुलिस ने दो भारतीयों को एक ताइवानी सैलानी के साथ एक होटल की लिफ्ट में कथित तौर पर छेड़खानी करने के आरोप में हिरासत में लिया है. अधिकारियों ने कहा कि दोनों व्यक्ति हरियाणा के रहने वाले हैं और एक चाय कंपनी द्वारा यहां लाए गए व्यापारियों के एक समूह का हिस्सा हैं. उन्होंने सात जुलाई को लिफ्ट में एक ताइवानी सैलानी के साथ छेड़छाड़ की कोशिश की थी.

पुलिस ने लिया हिरासत में

महिला से मिली शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 28 और 50 वर्षीय दो व्यक्तियों को हिरासत में ले लिया और लिफ्ट की सीसीटीवी कैमरा की फुटेज दिखाकर उनसे पूछताछ की. अधिकारियों ने कहा कि वीडियो में वे पहले कथित तौर पर महिला के साथ फोटो लेते हुए दिख रहे हैं और जब लिफ्ट लॉबी में पहुंची और वह बाहर निकाल रही थी तो उसे लिफ्ट में खींचते हुए दिख रहे हैं. अधेड़ उम्र के आरोपी ने महिला को लिफ्ट में खींचा जबकि कम उम्र के उसके मित्र ने लिफ्ट का दरवाजा बंद किया और इसे 10वीं मंजिल पर ले गया जहां वे ठहरे हुए हैं.

भारतीय दूतावास को सूचित करने की उम्मीद

इस दौरान अधेड उम्र का व्यक्ति उसके साथ छेड़छाड़ करता हुआ दिख रहा है जबकि महिला ने इसका विरोध करने की कोशिश की है. जब लिफ्ट नीचे आई तो वह बाहर निकलती हुई दिख रही है और दोनों व्यक्ति भी लॉबी में आ गए. बाद में बीजिंग पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया. भारतीय दूतावास को इस बाबत कल तक सूचित करने की उम्मीद है. उन्हें शहर के बाहरी हिस्से के एक पुलिस केंद्र में रखा गया है. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि दोनों भारतीय को 14 जुलाई तक हिरासत में रखा जाएगा लेकिन यह स्पष्ट नहीं है कि इसके बाद उन्हें छोड़ा जायेगा और देश छोड़ने की इजाजत दी जायेगी या नहीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें