पेरिस :फ्रांस को उसी की धरती में 1-0 से मात देकर पुर्तगाल ने पहली बार यूरो कप फुटबॉल पर कब्जा कर लिया. मुकाबला काफी रोमांचक रहा, निर्धारित समय में कोई परिणाम नहीं निकले पर रेफरी ने पहले तीन मिनट का अतिरिक्त समय दिया, फिर 15-15 मिनट का, इसमें भी परिणाम नहीं निकलने पर 2 मिनट का और अतिरिक्त समय दिया गया.
इसमें आखिरकार पुर्तगाल की टीम को फ्रांस के खिलाफ पहला गोल दागने में सफलता मिल गयी. खेल के 109वें मिनट में पुर्तगाल के Éder ने गोल दागकर अपनी टीम को बढ़त दिलायी. पुर्तगाल के एक गोल की बराबरी फ्रांस ने अंत तक नहीं कर पाया और इस तरह से यूरो कप पर पुर्तगाल का कब्जा पहली बार हो गया.
आज के मैच में दोनों टीमों के स्टार खिलाडियों का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा. फ्रांस के ग्रीजमैन और पुर्तगाल के रोनाल्डो अपनी प्रतिभा के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर पाये. हालांकि रोनाल्डो आज चोटिल हो गये और पहले हाफ में ही मैदान से बाहर चले गये और अंत तक वापस नहीं आये. रोनाल्डो के बाहर चले जाने के बाद टीम में थोड़ी कमी नजर आयी, लेकिन अतिरिक्त समय में टीम ने शानदार प्रदर्शन दिखाया और जीत दर्ज की.
* पहली बार यूरो कप जीता पुर्तगाल
यूरो कप 1960 से खेला जा रहा है, लेकिन पुर्तगाल को एक बार भी मौका नहीं मिला खिताब जीत का. जबकि फ्रांस की टीम ने दो बार यूरो कप पर कब्जा जमाया है. फ्रांस एक बार 1984 में और दूसरी बार 2000 में चैंपियन बना. पुर्तगाल 2004 में फाइनल का मुकाबला खेला था, लेकिन उस समय उसे ग्रीस के हाथों करारी हार का सामना करना पडा़ था.
* फ्रांस का सपना टूटा
फ्रांस ने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि वो अपने घर में ही पुर्तगाल के हाथों हार जाएगा. आज जब फ्रांस की टीम अपने घर में फाइनल का मुकाबला खेलने उतरी, तो उसके सामने 1984 यूरो चैंपियनशिप और 1998 विश्व कप के बाद अपनी सरजमीं पर तीसरा बड़ा खिताब जीतने पर था, लेकिन पुर्तगाल की टीम ने उसके सारे सपने को तोड़ दिया.
* फ्रांस के खिलाफ पुर्तगाल की पहली जीत
फ्रांस के खिलाफ पुर्तगाल का रिकॉर्ड काफी खराब रहा है. फ्रांस के खिलाफ वह आज से पहले एक भी मैच नहीं जीता था. पुर्तगाल 1975 से लेकर अब तक फ्रांस से 10 मैच हार चुका है. आज की जीत के बाद पुर्तगाल ने सारे रिकॉर्ड तोड़कर यूरो कप पर अपना कब्जा जमा लिया.
* ग्रीजमैन रहे टॉप स्कोरर
फ्रांस भले ही यूरो कप पर कब्जा नहीं कर पाया, लेकिन स्टार खिलाड़ी ग्रीजमैन पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन दिखाया और सबसे अधिक 6 गोल दागने में सफल रहे. हालांकि आज उनका दिन नहीं था. उनका जादू आज के मैच में नहीं दिखा और इसका खामियाजा भी टीम को उठाना पड़ा.