बीजिंग : चीन के फुजियान और जियांग्शी प्रांतों में चक्रवात नेपार्तक की तबाही जारी है और इसके कारण कम से कम छह अन्य लोगों की मौत हो गई. इस प्राकृतिक आपदा में आठ अन्य लोग लापता भी हो गए हैं. यह जानकारी अधिकारियों ने दी है. चीन में हाल में हुई भारी बारिश और बाढ के कारण मरने वालों की संख्या बढकर 172 हो गई है जबकि 40 लोगों का अब तक कुछ पता नहीं चल सका है. नागरिक मामलों के मंत्रालय ने कल देर रात कहा कि दो दिन पहले इस मौसम का पहला चक्रवात नेपार्तक यहां पहुंचा. इसके कारण 10 शहरों के लगभग 1900 मकान नष्ट हो गए हैं और इसके चलते दो लाख तीन हजार निवासी प्रभावित हुए हैं.
Terrible damage brought by Typhoon #Nepartak in Minqing, SE China's #Fujian pic.twitter.com/iE2kFWUYyc
— China Xinhua News (@XHNews) July 11, 2016
मंत्रालय ने कहा कि कुल मिलाकर 4,49,000 लोग प्रभावित हुए हैं. सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ की खबर के अनुसार, चक्रवात के कारण लगभग 15,800 हेक्टेयर फसलें प्रभावित हुई हैं. इसमें से 1600 हेक्टेयर जमीन पर उगी फसलें पूरी तरह नष्ट हो गई हैंं. इस दौरान हुआ प्रत्यक्ष आर्थिक नुकसान 12.87 करोड डॉलर का है. शुरुआती खबरों में कहा गया कि नेपार्तक सबसे पहले शुक्रवार को पूर्वी ताइवान में पहुंचा. इसकी हवाओं की रफ्तार 190 किलोमीटर प्रति घंटा की थी, जो बढकर 234 किलोमीटर प्रति घंटा हो गई.
शनिवार की दोपहर को यह फुजियान प्रांत में पहुंचा और कल सुबह यह कमजोर पड गया. शिन्हुआ के अनुसार, मौसम विभाग के अधिकारियों ने जियांग्शी और झेजियांग के प्रांतों में और फुजियान में बारिश जारी रहने का पूर्वानुमान जताया है. इस कारण पहले से ही मौसम की मार झेल रहे इलाकों में और खतरा पैदा हो गया हैं.