कश्मीर घाटी में भड़की हिंसा के बीच हाफिज सईद ने कहा, पाक उठाये हालत का फायदा

मुजफ्फराबाद : मुंबई आतंकी हमले का साजिशकर्ता हाफिज सईद ने पाक अधिकृत कश्मीर में सभा की है. इस सभा को हिजबुल मुजाहुद्दीन चीफ सैयद सलाउद्दीन और मुंबई आतंकी हमले के मास्टरमाइंड जमात-उद-दावा चीफ हाफिज सईद ने संबोधित किया. हाफिज सईद की सभा में बुरहान वानी के पोस्टर भी लगाये गये थे. हाफिज सईद ने कहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 11, 2016 4:47 PM

मुजफ्फराबाद : मुंबई आतंकी हमले का साजिशकर्ता हाफिज सईद ने पाक अधिकृत कश्मीर में सभा की है. इस सभा को हिजबुल मुजाहुद्दीन चीफ सैयद सलाउद्दीन और मुंबई आतंकी हमले के मास्टरमाइंड जमात-उद-दावा चीफ हाफिज सईद ने संबोधित किया. हाफिज सईद की सभा में बुरहान वानी के पोस्टर भी लगाये गये थे. हाफिज सईद ने कहा कि कश्मीर में बुरहान वानी के मरने से तनाव पैदा हो गया है. पाकिस्तान को इस तनाव का फायदा उठाना चाहिए. गौरतलब है कि बुरहान वानी हिजबुल मुजाहुद्दीन का कमांडर था, जो कश्मीर में सुरक्षाकर्मियों के साथ मुठभेड़ में मारा गया था. इसके बाद में कश्मीर में हिंसा भड़क उठी.

हिजबुल मुजाहुद्दीन पिछले कई महीनों से कश्मीर में अपनी गतिविधियां तेज कर दी है. इस बैठक के बादऐसा समझा जा रहा है कि जमात -उल-दावा और हिजबुल मुजाहुद्दीन भारत में आतंकी गतिविधियों को तेज करने के लिए एक साथ नजर आ सकते हैं. कश्मीर में आने वाले दिनों में आतंकी गतिविधियां बढ़ सकती है. उधर केंद्रीय मंत्री जितेन्द्र सिंह ने कहा कि हाफिज सईद और सालउद्दीन के एक साथ आने पर यह बात साबित हो गयी है कि पाकिस्तान में आतंकवादी गतिविधियां खुलेआम जारी है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी जमीन का इस्तेमाल भारत विरोधी तत्वों को बढ़ावा देने के लिए होता है. उधर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने भारतीय आर्मी की आक्रमकता पर एतराज जताया है.
कश्मीर के अलगाववादी नेताओं को नजरबंद किए जाने पर चिंता जाहिर करते हुए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने कहा कि भारत को अपने मानवाधिकार दायित्व और संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के संकल्पों के प्रति अपनी प्रतिबद्धताओं का पालन करना चाहिए. उधर घाटी में मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने शांति की अपील की है. आज भी कश्मीर घाटी से हिंसा की खबरे सामने आयी हैं. पुलिस स्टेशन में आग लगा दिया गया है. जम्मू कश्मीर के डीजी राजेन्द्र कुमार ने बताया कि 100 ज्यादा सुरक्षाकर्मी घायल हो गये हैं.

Next Article

Exit mobile version