‘गृह युद्ध’ की कगार पर दक्षिणी सूडान

दक्षिण सूडान के उपराष्ट्रपति रीक मचार के सैनिक प्रवक्ता ने कहा है कि दक्षिण सूडान में फिर से युद्ध शुरू हो गया है. कर्नल विलियम गत्ज़ियाथ ने बीबीसी को बताया कि उपराष्ट्रपति मचार और राष्ट्रपति सलवा कीर के समर्थक सैनिकों के बीच फिर से लड़ाई शुरू हो गई है. उनके मुताबिक तीन दिन की लड़ाई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 12, 2016 9:52 AM
undefined
'गृह युद्ध' की कगार पर दक्षिणी सूडान 3

दक्षिण सूडान के उपराष्ट्रपति रीक मचार के सैनिक प्रवक्ता ने कहा है कि दक्षिण सूडान में फिर से युद्ध शुरू हो गया है.

कर्नल विलियम गत्ज़ियाथ ने बीबीसी को बताया कि उपराष्ट्रपति मचार और राष्ट्रपति सलवा कीर के समर्थक सैनिकों के बीच फिर से लड़ाई शुरू हो गई है.

उनके मुताबिक तीन दिन की लड़ाई में सैकड़ों सैनिकों की मौत हो गई है और उनकी टुकड़ियां राजधानी जूबा की तरफ़ कूच कर रही हैं.

उन्होंने ने आरोप लगाया कि राष्ट्रपति सलवा कीर शांति समझौते को लेकर गंभीर नहीं हैं.

रीक मचार के समर्थकों का कहना है कि सरकारी समर्थन वाले सुरक्षा बलों ने राजधानी जूबा में उनके ठिकनों पर हमला किया है.

हालांकि सूचना मंत्री माइकल मकुई लियुथ ने यु्द्ध की ख़बरों को झूठा बताया है.

उन्होंने कहा कि सरकारी सुरक्षा बलों ने मख़ार के सैनिकों के हमले के जवाब में कार्रवाई की थी और अब स्थिति सामान्य है.

'गृह युद्ध' की कगार पर दक्षिणी सूडान 4

संयुक्त राष्ट्र मिशन ने कहा है कि उसके परिसर में सैकड़ों लोगों ने शरण ली है.

संयुक्त राष्ट्र ने शांति समझौते के प्रति गंभीर नहीं होने के लिए दोनों पक्षों की निंदा की है.

शुक्रवार को लड़ाई में कम से कम 150 लोगों की मौत हो गई थी. स्थानीय रेडियो स्टेशन तामाज़ुज के मुताबिक रविवार को लड़ाई में मरने वालों की संख्या 271 तक पहुंच सकती है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें . आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

Next Article

Exit mobile version