9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टेरेसा ने ब्रिटेन की दूसरी महिला प्रधानमंत्री के रूप में पदभार संभाला

लंदन : टेरेसा ने बुधवार को ब्रिटेन की दूसरी महिला प्रधानमंत्री के रुप में पदभार संभाल ली हैं. बेहद खरी बातें करने वाली यह नेता ऐसे वक्त में पद संभाली हैं जब ब्रिग्जिट वोट के कारण प्रधानमंत्री पर काम का बोझ बहुत ज्यादा है. ब्रिटेन की पहली महिला प्रधानमंत्री मार्ग्रेट थैचर थीं. वह 1979 से […]

लंदन : टेरेसा ने बुधवार को ब्रिटेन की दूसरी महिला प्रधानमंत्री के रुप में पदभार संभाल ली हैं. बेहद खरी बातें करने वाली यह नेता ऐसे वक्त में पद संभाली हैं जब ब्रिग्जिट वोट के कारण प्रधानमंत्री पर काम का बोझ बहुत ज्यादा है. ब्रिटेन की पहली महिला प्रधानमंत्री मार्ग्रेट थैचर थीं. वह 1979 से 1990 तक इस पद पर रहीं. एपी के अनुसार बकिंघम पैलेस की ओर से डेवीड कैमरून के इस्‍तीफे की पुष्टि करने के कुछ देर के बाद ही टेरेसा ने पदभार संभाल लिया.

‘‘ब्रिग्जिट का अर्थ ब्रिग्जिट है’ यह वादा करने के बाद कंजरवेटिव पार्टी की 59 वर्षीय नेता के लिए सबसे महत्वपूर्ण काम एक ऐसी टीम का गठन करना है जो यूरोपीय संघ से ब्रिटेन के बाहर निकलने की शर्तों पर बातचीत करने की चुनौती से निपट सके.

थैचर के बाद देश की दूसरी महिला प्रधानमंत्री बनने वाली टेरेसा से आशा की जा रही है कि वह राजनीति में महिलाओं के हक की बात करेंगी और कैबिनेट में टोरी महिला सांसदों को बहुत महत्वपूर्ण भूमिकाएं दी जाएंगी. भारतीय मूल की रोजगार मंत्री प्रीति पटेल को डेविड कैमरन सरकार के कनिष्ठ मंत्री पद से पदोन्नति मिलने की आशा हो सकती है.

गुजराती मूल की सांसद 44 वर्षीय पटेल ब्रिग्जिट की जबरदस्त पैरोकार हैं, और हाल ही में उन्होंने टेरेसा का समर्थन करते हुए उन्हें प्रधानमंत्री पद के लिए आदर्श उम्मीदवार बताया था. पटेल ने टेरेसा की तुलना मार्गेट थैचर से करते हुए उन्हें ब्रिटिश राजनीति की लौह-महिला बताया. टेरेसा 1997 के ही बतौर सांसद ब्रिटिश संसद में मौजूद हैं. डेविड कैमरन के मंत्रिमंडल में वह गृहमंत्री रहीं. टेरेसा पिछले 50 वर्षों में सबसे लंबे समय तक गृहमंत्री के पद पर रहने वाली सांसद रहीं.

ब्रिटेन को यूरोपीय संघ के उतने करीब जाने की कोशिश करनी चाहिए जितना हम कर सकते हैं : कैमरन

Undefined
टेरेसा ने ब्रिटेन की दूसरी महिला प्रधानमंत्री के रूप में पदभार संभाला 2

निवर्तमान ब्रिटिश प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने आज कहा कि ब्रिटेन को यूरोपीय संघ के उतने करीब रहने की कोशिश करना चाहिए जितना हम कर सकते हैं. संसद में अपने अंतिम संबोधन में उन्होंने कहा कि वह अपनी उत्तराधिकारी को सलाह देंगे कि यूरोप के साथ घनिष्ठ संबंध से ब्रिटिश व्यापार, सहयोग और सुरक्षा की सर्वश्रेष्ठ सेवा होगी.

हाउस ऑफ कामंस में कैमरन ने अपने कार्यकाल की उपलब्धियों का यह कहते हुए बचाव किया कि सत्ता में छह साल रहने के दौरान कई गजब क्षण आए. सदस्यों ने खडे होकर कैमरन का अभिनंदन किया. कैमरन ने यूरोपीय संघ में ब्रिटेन के रहने के पक्ष में प्रचार किया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें