अमेरिकी मिसाइल रक्षा प्रणाली के स्थल का खुलासा करेगा दक्षिण कोरिया

सोल : दक्षिण कोरिया आज उस जगह की घोषणा करेगा जहां आधुनिक अमेरिकी मिसाइल रक्षा प्रणाली को स्थापित किया जाना है. सोल के अधिकारियों के मुताबिक, सरकार का कहना है कि यह रक्षा प्रणाली उत्तर कोरिया की ओर से आसन्न संभावित खतरों से निपटने के लिए है. दो दिन पहले ही उत्तर कोरिया ने धमकी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 13, 2016 11:09 AM

सोल : दक्षिण कोरिया आज उस जगह की घोषणा करेगा जहां आधुनिक अमेरिकी मिसाइल रक्षा प्रणाली को स्थापित किया जाना है. सोल के अधिकारियों के मुताबिक, सरकार का कहना है कि यह रक्षा प्रणाली उत्तर कोरिया की ओर से आसन्न संभावित खतरों से निपटने के लिए है. दो दिन पहले ही उत्तर कोरिया ने धमकी दी थी कि टर्मिनल हाई एल्टीट्यूड एरिया डिफेंस (थाड) के ठिकाने का खुलासा होने के बाद वह कार्रवाई करेगा. चीन और रूस ने भी इस प्रणाली का विरोध किया है. इन देशों का मानना है कि इस प्रणाली की मदद से अमेरिकी रडार उनके देशों में मिसाइल का पता लगा सकते हैं.

हालांकि सोल और वॉशिंगटन का कहना है कि मिसाइल प्रणाली का निशाना केवल उत्तर कोरिया ही है. दक्षिण कोरिया के मीडिया में आई खबरों के मुताबिक, प्रणाली के स्थापना स्थल के तौर पर दक्षिण पूर्वी ग्रामीण इलाके सोंगजू को चुना गया है. सोल के रक्षा मंत्रालय ने इस पर कोई टिप्पणी नहीं की। हालांकि उसने कहा है कि इस पर आधिकारिक घोषणा बुधवार दोपहर तक की जाएगी. थाड प्रणाली के संभावित स्थापना स्थल माने जा रहे कई गांवों के रहवासियों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है.

ग्रामीणों को डर है कि थाड की रडार प्रणाली से निकलने वाली इलेक्ट्रोमैग्नेटिक किरणों से सेहत संबंधी परेशानियां हो सकती हैं. हालांकि रक्षा अधिकारियों का कहना है कि मिसाइल प्रणाली रहवासी इलाकों में नहीं बल्कि एक पहाड पर लगाई जाएगी और इससे 100 मीटर दूर रहने वाले लोगों को यह कोई नुकसान नहीं पहुंचाएगी. इस साल की शुरुआत में उत्तर कोरिया ने चौथा परमाणु परीक्षण किया था और लंबी दूरी के एक रॉकेट का भी प्रक्षेपण किया था. इसके मद्देनजर ही सोल और वॉशिंगटन ने थाड की स्थापना पर आधिकारिक बातचीत शुरू की थी.

Next Article

Exit mobile version