दक्षिण अफ्रीका के अनाथालय में लगी आग में 8 की मौत

जोहान्सबर्ग : दक्षिण अफ्रीका के तटीय शहर डरबन में एक अनाथालय में आज लगी आग में आठ लोगों की मौत हो गई, जिनमें ज्यादातर बच्चे हैं. इस आग में छह बच्चों की मौत हो गई जिनमें सबसे छोटा बच्चा महज आठ साल का है. आपात सेवाओं के प्रवक्ता राबर्ट मैकेंजी ने एएफपी को बताया, ‘आज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 14, 2016 3:34 PM

जोहान्सबर्ग : दक्षिण अफ्रीका के तटीय शहर डरबन में एक अनाथालय में आज लगी आग में आठ लोगों की मौत हो गई, जिनमें ज्यादातर बच्चे हैं. इस आग में छह बच्चों की मौत हो गई जिनमें सबसे छोटा बच्चा महज आठ साल का है. आपात सेवाओं के प्रवक्ता राबर्ट मैकेंजी ने एएफपी को बताया, ‘आज तडके सुबह करीब 2:20 बजे हम घटनास्थल पर पहुंचे. चार और लोगों को अस्पताल ले जाया गया है. इनमें से कोई भी गंभीर हालत में नहीं है.’

आग इस अनाथालय के लडकों के खंड से फैली और इसमें मारे गए सभी लडके हैं जिनकी उम्र आठ वर्ष से 21 वर्ष के बीच है. इस आग को करीब चार घंटे में बुझाया जा सका और इसके कारणों का पता लगाया जा रहा है. फरवरी, 2010 में दक्षिण अफ्रीका के दक्षिणपूर्व में क्वाजुलु-नटाल के इसी प्रांत में एक अन्य अनाथालय में लगी आग में 13 बच्चे और दो वयस्क मारे गए थे.

Next Article

Exit mobile version