हाफिज सईद ने कश्मीर में और अधिक हिंसा की चेतावनी दी
लाहौर : पाकिस्तान के आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के संस्थापक हाफिज सईद ने आज चेतावनी दी कि भारत शासित कश्मीर में हिंसा और बढेगी. सईद ने ‘एपी’ से यह भी कहा कि वह पाकिस्तान की सरकार पर यह दबाव बनाने के लिए पूरे देश में प्रदर्शन की अगुवाई करेगा कि अगर पाकिस्तान अमेरिका को दशकों पुराने […]
लाहौर : पाकिस्तान के आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के संस्थापक हाफिज सईद ने आज चेतावनी दी कि भारत शासित कश्मीर में हिंसा और बढेगी.
सईद ने ‘एपी’ से यह भी कहा कि वह पाकिस्तान की सरकार पर यह दबाव बनाने के लिए पूरे देश में प्रदर्शन की अगुवाई करेगा कि अगर पाकिस्तान अमेरिका को दशकों पुराने कश्मीर मुद्दे पर हस्तक्षेप करने के लिए नहीं मना सकता तो उसे वाशिंगटन से संबंध समाप्त कर लेने चाहिए. सईद को अमेरिका ने आतंकवादी घोषित कर रखा है और उसके सिर पर एक करोड डॉलर का इनाम है.
मुंबई में 2008 में आतंकवादी हमलों को अंजाम देने का संदेह लश्कर-ए-तैयबा पर ही है और उसे 2015 में पाकिस्तान में प्रतिबंधित कर दिया गया था लेकिन सईद आजादी से घूमता है और लोगों को पश्चिमी देशों तथा भारतीयों के हितों पर हमलों के लिहाज से भडकाने के लिए भाषण देता है. भारत सरकार लंबे समय से मांग कर रही है कि पाकिस्तान सईद को गिरफ्तार करे.