कंगना विवाद पर फिर बोले रितीक रोशन, सच सामने आने में वक्त लगता है
मुंबई : अभिनेता रितीक रोशन ने कंगना के साथ हुए विवाद को लेकर फिर से टिप्पणी की है. रितीक रोशन ने कहा कि सच्चाई सामने आने में वक्त लगता है. वो अपनी आने वाली फिल्म ‘मोहनजोदड़ो’ के लिए संगीत जारी कर रहे थे.पत्रकारों के सवाल के जवाब में रितीक ने कहा कि "जब आप सच्चाई […]
मुंबई : अभिनेता रितीक रोशन ने कंगना के साथ हुए विवाद को लेकर फिर से टिप्पणी की है. रितीक रोशन ने कहा कि सच्चाई सामने आने में वक्त लगता है. वो अपनी आने वाली फिल्म ‘मोहनजोदड़ो’ के लिए संगीत जारी कर रहे थे.पत्रकारों के सवाल के जवाब में रितीक ने कहा कि "जब आप सच्चाई के साथ होते हैं और सच्चाई के साथ चलते हैं, तब आपको किसी के सपोर्ट की ज़रूरत नहीं होती है." गौरतलब है कि कंगना के पक्ष में विद्या बालान से प्रियंका चोपड़ा जैसी शीर्ष अभिनेत्रियां सामने आयी.
यह विवाद उस वक्त शुरू हुआ जब कंगना ने एक ट्विट कर रितीक को एक्स ब्वॉयफ्रेंड बताया. रितीक ने कंगना के इस बात पर नाराजगी जतायी . मामला इतना बढ़ गया कि दोनों ने एक -दूसरे के खिलाफ मामला दर्ज कर दिया. उधर रितीक रोशन अपने आने वाले फिल्म को लेकर काफी आशान्वित है. मोहनजोदड़ों फिल्म में भारत के पुरानी सभ्यता की कहानी है. आशुतोष गोविरकर के निर्देशन में बन रही इस फिल्म के लिए रितीक ने काफी मेहनत की है. आशुतोष गोविरकर ने लगान, स्वदेश , जोधा अकबर जैसी हिट फिल्में दी है.इस फिल्म संगीत ए आर रहमान ने दिया है. इस फिल्म में मुख्य भूमिका में रितीक रोशन और पूजा हेगड़े है. ऋतिक की आख़िरी फ़िल्म साल 2014 में सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनीं ‘बैंग-बैंग’ थी