12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फ्रांस आतंकी हमला : ट्रक से आतंकी ने कुचला, 80 की मौत

नीस/पेरिस: फ्रांस के शहर नीस में फ्रेंच रिवेरा रिसॉर्ट के पास एक तेज रफ्तार ट्रक भीड़ में जा घुसा, जिसमें करीब 80 लोगों की मौत की खबर है. फ्रांसीसी अधिकारियों ने इस संबंध में बताया कि हताहत हुए लोग बैस्टील डे पर होने वाली आतिशबाजी का नजारा देखकर लौट रहे थे तभी एक तेज गति […]

नीस/पेरिस: फ्रांस के शहर नीस में फ्रेंच रिवेरा रिसॉर्ट के पास एक तेज रफ्तार ट्रक भीड़ में जा घुसा, जिसमें करीब 80 लोगों की मौत की खबर है. फ्रांसीसी अधिकारियों ने इस संबंध में बताया कि हताहत हुए लोग बैस्टील डे पर होने वाली आतिशबाजी का नजारा देखकर लौट रहे थे तभी एक तेज गति के ट्रक ने इनको अपनी चपेट में ले लिया. इस हमले को आतंकी हमला बताया जा रहा है,ट्रक में हथियार भरे हुए थे.अमेरिका के राष्‍ट्रपति बराक ओबामा ने नीस में हुए ‘भीषण प्रतीत होने वाले आतंकवादी हमले’ की निंदा की है.

अधिकारियों ने बताया कि उन्हें ट्रक से 31 वर्षीय एक फ्रांसीसी-ट्यूनीशियाई नागरिक संबंधी पहचान पत्र मिले हैं. ट्रक से ‘‘बंदूकें’ और ‘‘बडे हथियार’ भी बरामद किए गए हैं. हमले से दुखी ओलांद ने टेलीविजन पर राष्ट्र को संबोधित करते हुए कहा कि यह हमला ‘‘निर्विवाद रुप से आतंकवादी प्रकृति’ का था. उन्होंने हमले में ‘‘कई बच्चों’ के मारे जाने की पुष्टि की है. कई परिवार फ्रांस का राष्ट्रीय दिवस मनाने के लिए यहां आए थे.

नीस आतंकी हमला: फ्रांस की जनता के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है भारत

एक अधिकारी ने कहा है कि ड्राइवर ट्रक को भीड़ में लगभग दो किलोमीटर तक दौड़ाता रहा जिसके बाद पुलिस ने उसे गोली मार दी. फ्रांसीसी राष्ट्रपति ओलांद ने कहा कि पूरा फ्रांस ‘इस्लामिक आतंकवाद’ के निशाने पर है. देश में जारी आपातकाल को तीन माह के लिए बढ़ा दिया जाएगा जिसके लिए संसद में क़ानून पारित किा जाएगा. आपको बता दे कि यह आपातकाल 26 जुलाई को समाप्त हो रहा था.

एक चश्मदीद ने बताया कि हम नीस शहर के पुराने इलाक़े में बैठे थे कि अचानक डरे हुए सैकड़ों लोग भागते हमारी ओर आए. उन्होंने बताया कि सभी को यहां से भागना चाहिए और हम भी आगे की ओर भागने लगे. उसने बताया कि जब हम नीस के क़िले वाले पहाड़ की तलहटी में पहुंचे तो पुलिस दौड़ती हुई आई और कहा कि अब आप आगे भागते रहिए.

समाचार एजेंसी एसोसिएटेड प्रेस ने एक वरिष्ठ अधिकारी के हवाले से बताया है कि नीस में ट्रक हमले के बाद शनिवार से शुरू हो रहा जैज़ संगीत फ़ेस्टिवल और अमरीकी पॉप गायिका रिहाना का कंसर्ट रद्द कर दिया गया है.विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरुप ने आज ट्वीट किया ‘‘पेरिस में हमारे राजदूत नीस में भारतीय समुदाय से संपर्क बनाए हुए हैं. अब तक किसी भी भारतीय के प्रभावित होने की खबर नहीं है.’ उन्होंने यह भी कहा कि पेरिस में भारतीय दूतावास ने हेल्पलाइन नंबर शुरु किया है जो 33-1-40507070 है.

गौरतलब है कि आठ माह पहले ही इस्लामिक स्टेट के आतंकियों ने पेरिस में नाइटक्लब में हमला कर 130 लोगों को मार डाला था. इस हमले के बाद दुनिया के शीर्ष पर्यटन गंतव्यों में से एक पेरिस में पर्यटन को गहरा झटका लगा था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें