Loading election data...

फ्रांस आतंकी हमला: ओबामा बोले- नीस में हमला भयानक

वाशिंगटन : फ्रांस के नेशनल डे पर नीस में हुए आतंकी हमले की पुरी दुनिया में निंदा की जा रही है. अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने इस हमले की निंदा की और फ्रांस को हर संभव मदद देने की पेशकश की है. अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा है कि फ्रांस के नीस रिजॉर्ट में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 15, 2016 10:10 AM

वाशिंगटन : फ्रांस के नेशनल डे पर नीस में हुए आतंकी हमले की पुरी दुनिया में निंदा की जा रही है. अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने इस हमले की निंदा की और फ्रांस को हर संभव मदद देने की पेशकश की है. अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा है कि फ्रांस के नीस रिजॉर्ट में हुआ हमला ‘भयावह आतंकी हमला’ जान पडता है. ओबामा ने एक बयान में कहा, ‘‘अमेरिकी जनता की ओर से मैं फ्रांस के नीस में भयावह आतंकी हमला प्रतीत होने वाली उस घटना की कडी निंदा करता हूं, जिसमें दर्जनों बेकसूर नागरिक मारे गए और घायल हुए हैं.’

ओबामा ने कहा कि उन्होंने अपने दल को फ्रांसीसी अधिकारियों के संपर्क में रहने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा, ‘‘हमने इस हमले की जांच के लिए और जिम्मेदार लोगों को न्याय के कटघरे में लेकर आने के लिए हर जरुरी मदद की पेशकश दी है. हम इस हमले पर प्रतिक्रिया देने और इससे उबरने के मामले में अपने बेहद पुराने सहयोगी फ्रांस के साथ पूरी एकजुटता और साझेदारी के साथ खडे हैं.’ विदेश मंत्री जॉन केरी ने कहा, ‘‘आज नीस में बेकसूर लोगों पर किया गया हमला एक ऐसे दिन किया गया है, जिस दिन स्वतंत्रता, समानता और भाईचारे का जश्न मनाया जाता है.’ दिन के समय केरी बासटील डे के जश्न के अवसर पर फ्रांसीसी अधिकारियों के साथ पेरिस में मौजूद थे. उन्होंने कहा, ‘‘अमेरिका संकट की इस घडी में फ्रांसीसी लोगों के साथ दृढता से खडा रहेगा. हम हर जरुरी मदद उपलब्ध करवाएंगे.’

हमले की निंदा करते हुए अमेरिकी प्रतिनिधि सभा के स्पीकर पॉल रेयान ने कहा, ‘‘हमारी संवेदनाएं एक और आतंकी घटना प्रतीत होने वाले इस हमले के पीडितों के साथ हैं. आगामी दिनों में हम यह जानेंगे कि यह किसने किया और क्यों किया. अभी हमें अपने प्रिय मित्र और सहयोगी फ्रांस के साथ दृढता के साथ खडे रहना चाहिए।’ सदन की गृह सुरक्षा समिति के अध्यक्ष माइकल मैककॉल ने कहा, ‘‘फ्रांस में हुए आतंकी हमले के जरिए हमने एक बार फिर बुराई का असल चेहरा देखा है.’ उन्होंने कहा कि ओरलैंडो से लेकर बगदाद तक और बगदाद से नीस तक विश्व भर में हो रहे हमले यह साबित करते हैं कि इस लडाई में हम सब एक साथ हैं. हम इन उन्मादियों और इनकी ‘घृणित विचारधारा’ पर जीत हासिल करेंगे.

सीनेटर क्रिस मर्फी ने कहा, ‘‘आज का हमला अपनी आजादी का जश्न मना रही फ्रांस की जनता पर किया गया एक भयावह हमला है. यह इस बाद की दुखद ताकीद भी है कि दुनिया में बुराई अपने रास्ते बनाने के लिए प्रयासरत है और इसे रोकने के लिए समन्वित एवं वैश्विक प्रतिक्रिया की जरुरत है.’ सीनेट की खुफिया चयन समिति एवं विदेश संबंधों की समिति के सदस्य सीनेटर मार्को रुबियो ने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि आतंकवाद ने एक बार फिर यूरोप के दिल पर वार किया है. उन्होंने कहा, ‘‘हम इस भयावह हमले से जुडी और अधिक जानकारी का इंतजार कर रहे हैं. फ्रांस के राष्ट्रीय एकता दिवस के मौके पर फ्रांसीसी जनता पर किए गए इस हमले के बाद हम अपने करीबी सहयोगी की जरुरत के समय पर उसके साथ खडे हैं.’

Next Article

Exit mobile version