फ्रांस में 8 महीने में दूसरा हमला: 2 KM तक बिछी लाशें,84 की मौत, जानें अबतक की 12 बड़ी बातें
नीस/पेरिस: फ्रांस के शहर नीस में आतंकियों का कहर बरपा है. यहां फ्रेंच रिवेरा रिसॉर्ट के पास एक तेज रफ्तार ट्रक भीड़ में जा घुसा, जिसमें करीब 84 लोगों की मौत की खबर है. इस खबर के बाद पुरी दुनिया में शोक की लहर दौड़ पड़ी है. फ्रांसीसी अधिकारियों ने इस संबंध में बताया कि […]
नीस/पेरिस: फ्रांस के शहर नीस में आतंकियों का कहर बरपा है. यहां फ्रेंच रिवेरा रिसॉर्ट के पास एक तेज रफ्तार ट्रक भीड़ में जा घुसा, जिसमें करीब 84 लोगों की मौत की खबर है. इस खबर के बाद पुरी दुनिया में शोक की लहर दौड़ पड़ी है. फ्रांसीसी अधिकारियों ने इस संबंध में बताया कि हताहत हुए लोग बैस्टील डे पर होने वाली आतिशबाजी का नजारा देखकर लौट रहे थे तभी हथियारों से भरी ट्रक ने भीड़ की शक्ल में जा रहे लोगों को दो किलोमीटर तक कुचल दिया और 84 लोगों की जान ले ली.
फ्रांस आतंकी हमला: ओबामा बोले- नीस में हमला भयानक
इस आतंकी हमले की अबतक की यह है 10 बड़ी बातें…
1. दिल्ली से करीब छ हजार किलोमीटर दूरी में स्थित फ्रांस के नीस शहर में नेशनल डे पर आतंकी हमला हुआ जिसमें 84 लोगों की जान चली गई. यह एक आतंकी हमला है जिसकी पुष्टि फ्रांस के राष्ट्रपति ओलांद ने कर दी है.
2. नीस के एक रिजॉर्ट में आतिशबाजी करने जुटे लोगों को आतंकी ने ट्रक से कुचल डाला. दो किमी तक कहर बरपाने वाले आतंकी को सुरक्षाबलों ने मार गिराया है. इस हमले से करीब 197 प्रभावित हैं.
3. नीस शहर में करीब 2 हजार भारतीय रहते हैं जिसमें ज्यादातर लोग दक्षिण भारतीय राज्यों से है हालांकि इस हमले में किसी भी भारतीय के हताहत होने की खबर नहीं है.
4. भारतीय विदेश मंत्रालय ने पेरिस स्थित भारतीय दूतावास का हेल्पलाइन नंबर +33-1-40507070 जारी किया जिस पर किसी भी जानकारी के लिए संपर्क स्थापित किया जा सकता है.
5. जिस ट्रक से आतंकी ने लोगों को कुचला उसमें गन, ग्रेनेड जैसे हथियार लदे हुए थे. ट्रक हमले के बाद ट्रक के ड्राइवर को पुलिस ने ढेर कर दिया.
नीस आतंकी हमला: फ्रांस की जनता के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है भारत
6. जिस ट्रक से लोगों को कुचला गया उसका ड्राइवर फ्रांस का ही नागरिक बताया जा रहा है जिसकी उम्र 31 साल है. ऐसी आशंका जतायी जा रही है कि हमले के वक्त ड्राइवर के साथ एक अन्य व्यक्ति भी था.
7. फ्रांस को आतंकी संगठन आईएस निशाना बनाता रहा है. पिछले साल नवंबर में पेरिस में हुए आतंकी हमले में 130 लोगों की जान गई थी. उस हमले के बाद से फ्रांस में इमरजेंसी जैसे नियम किए गए हैं.
8. फ्रांस का नीस शहर आबादी के हिसाब से वहां का पांचवां बड़ा शहर है. फ्रांस में 14 जुलाई को नेशनल डे मनाया जाता है जिसे बैस्तिल डे की भी संज्ञा दी जाती है. 14 जुलाई 1789 को ही फ्रांस में क्रांतिकारियों ने बैस्तील कैदखाने की दीवार गिराकर विद्रोह किया था.
9. फ्रांस में ट्रक से लोगों को रौंदने की घटना का वीडियो सामने आया है जिसे @RobPulseNews नाम के ट्विटर अकाउंट ने साझा किया है. इस वीडियो में सफेद रंग के एक ट्रक का तांडव साफ नजर आ रहा है.
10. संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने फ्रांस के नीस शहर में बासटील दिवस पर आयोजन के दौरान हुए ‘‘बर्बर एवं कायरतापूर्ण आतंकवादी हमले’ की कडी निंदा की है. ओबामा ने एक बयान में कहा कि अमेरिकी जनता की ओर से मैं फ्रांस के नीस में भयावह आतंकी हमला प्रतीत होने वाली उस घटना की कडी निंदा करता हूं, जिसमें दर्जनों बेकसूर नागरिक मारे गए और घायल हुए हैं.
11. ट्रक से हमला करने वाले की औपचारिक शिनाख्त हो चुकी है.
12. फ्रांस ने ट्रक हमले के बाद तीन दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की गई है.