नीस में लापता बच्चे को फेसबुक ने माता-पिता से मिलाया
नीस : फ्रांस के नीस शहर में एक ट्रक से सैकड़ों लोगों को कुचलने के हादसे से फैली अव्यवस्था और दहशत के माहौल में खो गये आठ महीने के एक बच्चे को आज फेसबुक के माध्यम से खोज लिया गया है. इस हादसे में कम से 84 लोग मारे गये थे. फेसबुक पर तियावा बानेर […]
नीस : फ्रांस के नीस शहर में एक ट्रक से सैकड़ों लोगों को कुचलने के हादसे से फैली अव्यवस्था और दहशत के माहौल में खो गये आठ महीने के एक बच्चे को आज फेसबुक के माध्यम से खोज लिया गया है. इस हादसे में कम से 84 लोग मारे गये थे.
फेसबुक पर तियावा बानेर नाम की महिला ने एक अपील जारी कर बच्चे के बारे में जानकारी देने के लिए लोगों से कहा था. बच्चा दहशत के माहौल के बीच गुम हो गया था. महिला ने स्पष्ट किया था कि वह बच्चे की मां नहीं है.
महिला की इस पोस्ट को हजारों बार शेयर किया गया और अंतत: खुशखबरी के साथ यह पोस्ट आई कि ‘बच्चा मिल गया. फेसबुक और हमें मदद करने वाले सभी लोगों का शुक्रिया. ‘ परिवार के एक सदस्य ने कहा, ‘‘एक युवती को बच्चा मिला जो उसे अपने घर ले गयी. उसके बाद उसने ऑनलाइन खोजबीन कर फेसबुक पर बच्चे की तस्वीर देखी.” महिला ने बच्चे के माता-पिता से संपर्क किया. कई अन्य लोगों ने भी अपने लापता प्रियजनों के लिए सोशल मीडिया पर अपील की थी. अधिकारियों ने आज कहा कि मृतकों में दो बच्चे थे और करीब 50 बच्चे अस्पताल में हैं.