तर्की में शांति की अपील

तुर्की में सेना का प्रतिनिधित्व कर रहे एक गुट ने दावा किया है कि उन्होंने देश को अपने नियंत्रण में ले लिया है. तुर्की के राष्ट्रपति रैचेप तैयप एर्दोआन ने वेबकैम से एक टीवी चैनल को दिए एक इटंरव्यू में लोगों से लोकतंत्र को बचाने के लिए लोगों से सड़कों पर आने को कहा. ब्रिटेन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2016 10:51 AM
undefined
तर्की में शांति की अपील 3

तुर्की में सेना का प्रतिनिधित्व कर रहे एक गुट ने दावा किया है कि उन्होंने देश को अपने नियंत्रण में ले लिया है.

तुर्की के राष्ट्रपति रैचेप तैयप एर्दोआन ने वेबकैम से एक टीवी चैनल को दिए एक इटंरव्यू में लोगों से लोकतंत्र को बचाने के लिए लोगों से सड़कों पर आने को कहा.

ब्रिटेन के विदेश मंत्री बॉरिस जॉनसन ने तुर्की के घटनाक्रम को लेकर चिंता जताई है. उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि ब्रितानी दूतावास से स्थिति पर नज़र रखने को कहा है.

अमरीका के विदेश मंत्री जॉन केरी ने कहा कि वो तुर्की में स्थिरता और शांति की उम्मीद करते हैं.

तर्की में शांति की अपील 4

रूस ने भी तुर्की की स्थिति पर चिंता जताई और कहा है कि रूस फिर से तुर्की को शांति और स्थिरता के रास्ते पर लौटते देखना चाहता है.

संयुक्त राष्ट्र के महासचिव बान की मून ने कहा है कि तुर्की में शांति की अपील की है.

यूरोपीय संघ की विदेश मामलों की अध्यक्ष फ्रेदरिका मोघेरिनी ने कहा कि तुर्की में लोकतांत्रिक संस्थानों का सम्मान करने और संयम बरतने की अपील की है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें . आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

Next Article

Exit mobile version