इस्तांबुल में तक़सीम चौराहे पर की सड़क पर तुर्की के राष्ट्रपति रैचेप तैयाप एर्दोआन के समर्थक फोटो लेते हुए.
तुर्की के झंडे के साथ मार्च करते हुए लोग.
बॉस्फ़ोरस पुल को सेना की टुकड़ियों ने बंद कर दिया.
सरकार को अभी भी जनता के बड़े हिस्से का समर्थन है.
तुर्की सेना के टैंक अतातुर्क हवाई अड्डे में प्रवेश करते हुए.
इस्तांबुल तक़सीम चौराहे पर तैनात सैनिक.
तक़सीम चौराहे पर विरोध रैली के लिए एकत्रित राष्ट्रपति रैचेप तैयाप एर्दोआन के समर्थक.
फेसटाइम के जरिए राष्ट्रपति रैचेप तैयाप एर्दोआन सीएनएन तर्क से बात की.
राजधानी अंकारा में तुर्की सैन्य मुख्यालय के बाहर सुरक्षा के लिए तैनात पुलिस.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)