वाशिंगटन : कश्मीर में मारे गए हिज्बुल मुजाहिदीन कमांडर बुरहान वानी को ‘शहीद’ बताने और यह कहने कि कश्मीरियों के खिलाफ भारतीय सेना के ‘अत्याचार’ के विरोध में 19 जुलाई को ‘काला दिन’ मनाने के पाकिस्तान के आह्वान के एक दिन बाद अमेरिका ने कश्मीर में उकसावे वाले बयानों और हिंसा में कमी लाने का आह्वान किया है. अमेरिका के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता एलिजाबेथ ट्रूडो ने कल अपने दैनिक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘यह ऐसी स्थिति है जहां इसके सभी पक्षों को उकसावे वाले बयान और हिंसा में कमी लाने और ऐसी स्थिति में वापस जाने की आवश्यकता है जिसमें वे संवाद कर सकें.
उन्होंने कहा, ‘जाहिर तौर पर हम इस स्थिति पर बेहद चिंतित हैं. हिंसा पर हम बेहद चिंतित हैं.’ कश्मीर के कोकरनाग में आठ जुलाई को भारतीय सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड में बुरहान के मारे जाने के समर्थन में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के 19 जुलाई को ‘काला दिन’ के रूप में मनाए जाने की घोषणा को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में ट्रूडो ने ये बातें कहीं. कोकरनाग में मुठभेड में बुरहान की मौत के विरोध में सप्ताह भर चले संघर्षों में कम से कम 38 लोगों की मौत हो गई और 1500 सुरक्षा बलों सहित 3100 लोग घायल हुए हैं.
ट्रूडो ने कहा कि अमेरिका क्षेत्र में तनाव बढाने के किसी आह्वान का समर्थन नहीं करेगा. एक अन्य सवाल के जवाब में प्रवक्ता ने कहा कि मैं यह नहीं कहूंगी कि हमलोग तनाव बढाने के किसी भी आह्वान या उकसावे वाले बयान को बढावा देने का समर्थन करेंगे. इस सम्बंध में हम अपनी स्थिति को लेकर बहुत स्पष्ट हैं.
कश्मीर घाटी में कर्फ्यू जारी
हिज्बुल मुजाहिदीन के आतंकवादी बुरहान वानी के मारे जाने के बाद हुये संघर्षों में 38 लोगों की मौत और 3100 से अधिक लोगों के घायल हो जाने के कारण पूरी कश्मीर घाटी में आज भी कर्फ्यू जारी है और आठवें दिन भी जनजीवन ठप्प है. एक पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘एहतियात के तौर पर काननू-व्यवस्था बनाए रखने के लिए कश्मीर घाटी के सभी 10 जिलों में लगातार कर्फ्यू जारी है.’ उन्होंने बताया कि घाटी में कल की पथराव की घटनाओं की बडी संख्या को देखते हुये कर्फ्यू जारी रखने का निर्णय लिया गया.
अधिकारी ने बताया कि प्रतिबंधात्मक आदेशों को कड़ाई से लागू करने के लिए पूरी घाटी में पुलिस और अर्धसैनिक बल के जवानों को तैनात किया गया है. घाटी में अफवाह फैलाने वाली किसी भी घटना को रोकने के लिए मोबाइल टेलीफोन सेवाएं भी बंद रखी गयी है. अधिकारी ने बताया, ‘बीएसएनएल का केवल पोस्टपेड टेलीफोन काम कर रहा है.’ एहतियाती उपाय के तहत घाटी में आज लगातार सातवें दिन मोबाइल इंटरनेट सेवाएं भी बंद है जबकि आज ट्रेन सेवाएं भी बंद है.
अनंतनाग जिले के कोकरनाग इलाके में आठ जुलाई को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड में बुरहान वानी और उसके दो सहयोगियों की मौत के बाद पिछले सप्ताह कश्मीर में हिंसक प्रदर्शन हुए. सुरक्षा बलों के साथ संघर्षों में एक जवान सहित 38 लोगों की मौत हो गयी जबकि सुरक्षा बलों के 1500 जवान सहित 3140 लोग घायल हो गये हैं. हडताल के अलगाववादियों के आह्वान और कर्फ्यू जैसे प्रतिबंधों के कारण कश्मीर में शनिवार से जनजीवन प्रभावित हुआ है.
हुर्रियत कांफ्रेंस के दोनों धडों और जेकेएलएफ ने हडताल का आह्वान किया है. अलगाववादी समूहों ने कल हडताल की अवधि बढा कर सोमवार शाम तक कर दी.