11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नीस हमले के बाद 4 लोग हिरासत में, दुनियाभर के नेताओं ने हमले पर जताया दु:ख

पेरिस : फ्रांस के नीस शहर में बास्तील दिवस के मौके पर जुटी भीड में ट्रक घुसा कर 84 लोगों की जान लेने वाली ट्यूनिशियायी व्यक्ति से संबंधित चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. एक न्यायिक सूत्र ने आज यह जानकारी दी. कल रात हुए इस हमले में 84 लोगों की मौत हो गई […]

पेरिस : फ्रांस के नीस शहर में बास्तील दिवस के मौके पर जुटी भीड में ट्रक घुसा कर 84 लोगों की जान लेने वाली ट्यूनिशियायी व्यक्ति से संबंधित चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. एक न्यायिक सूत्र ने आज यह जानकारी दी. कल रात हुए इस हमले में 84 लोगों की मौत हो गई थी और दर्जनों लोग घायल हो गए थे. गिरफ्तार किए गए चार लोगों में से एक व्यक्ति को कल पकडा गया था जबकि तीन अन्य को आज सुबह गिरफ्तार किया गया है. हमला करने वाले ट्रक चालक की पत्नी भी पुलिस की गिरफ्त में है. हमले की जिम्मेवारी आतंकी संगठन आईएसआईएस ने ली है. गौरतलब है कि फ्रांस के तटीय शहर नीस में बास्तील दिवस मना रही भीड पर ट्यूनीशिया मूल के एक व्यक्ति ने ट्रक चढा दिया जिससे कम से कम 84 लोगों की मौत हो गई.

राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद ने इस घटना को ‘आतंकवादी’ हमला करार दिया है. एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि ट्रक को रोकने के लिए एक मोटरसाइकिल सवार उसके बगल से चलने लगा और ट्रक का दरवाजा खोलने का प्रयास किया, लेकिन वह अपनी बाइक से नीचे गिर गया और ट्रक के पहियों के नीचे आ गया. स्थानीय मीडिया की खबरों के अनुसार मारे गए लोगों में दो बच्चे भी शमिल हैं तथा 50 अन्य लोगों का उपचार चल रहा है जो इस हमले में घायल हुए हैं.

इस हमले में दो अमेरिकी और एक यूक्रेनी नागरिक की भी मौत हुई है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार प्रोमेनादे देस एंगलेस इलाके में चल रहे इस समारोह में यह ट्रक करीब दो किलोमीटर (1.3 मील) तक लोगों को कुचलते हुए निकला. इस दौरान हजारों लोग आतंकित होकर घटनास्थल से भागे. ट्रक चालक गोली लगने से मारा गया, लेकिन तब तक बहुत से लोगों की जान जा चुकी थी. अधिकारियों ने आज बताया कि इस समारोह में करीब 30,000 लोग पहुंचे थे. इस हमले के संदिग्ध की पहचान 31 वर्षीय फ्रांसीसी-ट्यीनीशियन मोहम्मद लाहौएज-बुलेल के रुप में हुई है.

पुलिस ने उसके करीब 10-12 पडोसियों से पूछताछ की. ट्रक में उसी का पहचान पत्र मिला है. नीस के जिस इलाके में वह रहता है वहां के उसके पडोसियों ने उसे एकाकी व्यक्ति बताया जो बिरले ही किसी से बात करता था और वह आते-जाते भी किसी के अभिवादन का जवाब नहीं देता था. हमले के बाद फ्रांसीसी राष्ट्रपति ओलांद ने तीन दिनों के राष्ट्रीय शोक का ऐलान किया. जनवरी, 2015 के शार्ली हेब्दो पत्रिका के कार्यालय पर हमले और नवंबर, 2015 में पेरिस में कई स्थानों पर हुए हमले के बाद फ्रांस ने फिर से इस तरह के हमले का दंश का झेला है.

इससे आठ महीने पहले ही पेरिस में नाइटक्लबों में हुए इस्लामिक स्टेट के हमलों में 130 लोगों की मौत हो गई थी जिसके कारण विश्व के शीर्ष पर्यटन स्थलों में शामिल फ्रांस के पर्यटन व्यवसाय को बडा झटका लगा था. अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने ‘भीषण आतंकवादी हमला प्रतीत होने वाली’ इस घटना की निंदा की है.

ओबामा ने ओलांद से बात की, आतंकी हमले की जांच में मदद की पेशकश की

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने आज फ्रांस के अपने समकक्ष फ्रांस्वा ओलांद से बात की और नीस में हुए आतंकी हमले की जांच में ‘महत्वपूर्ण सुरक्षा सहयोग’ करने की पेशकश की. साथ ही में उन्होंने नरसंहार में बेकसूर लोगों के मारे जाने पर संवेदना व्यक्त की. व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव जॉन अर्नेस्ट ने संवाददाताओं से कहा कि राष्ट्रपति ओबामा ने राष्ट्रपति ओलांद से टेलीफोन पर बातचीत की और अमेरिकी लोगों की तरफ से फ्रांस के लोगों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं. उन्होंने कहा कि फ्रांस हमारा पुराना सहयोगी है. इसलिए इसमें कोई अचरज नहीं होना चाहिए कि राष्ट्रपति ओबामा ने न सिर्फ संवेदना व्यक्त की बल्कि उन्होंने महत्वपूर्ण सुरक्षा सहयोग और हर तरह के सहयोग की पेशकश की है. उन्होंने ऐसी घटनाएं रोकने के लिए उपाय करने की भी पेशकश की.

नीस हमलावर कट्टरपंथी इस्लाम से जुडा व्यक्ति : फ्रांस के प्रधानमंत्री

फ्रांस के प्रधानमंत्री मैनुअल वाल्स ने आज कहा कि नीस ट्रक हमला करने वाला व्यक्ति एक ‘आतंकवादी’ है जो संभवत: कट्टरपंथी इस्लाम से जुडा है. वाल्य ने फ्रांस के एक टेलीविजन चैनल से कहा, ‘वह एक आतंकवादी है जो किसी न किसी रुप में कट्टरपंथी इस्लाम से जुडा है.’ इससे एक दिन पहले राष्ट्रीय दिवस समारोह में फ्रांस के रिविएरा शहर में एक समरोह के दौरान हुए हमले में 84 लोग मारे गए थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें