नौकरी छोड़ ढूंढ़ रहा पोकेमॉन को
पोकेमॉन गेम : 151 हिट के बाद पोकेमॉन मास्टर स्मार्टफोन का गेम पोकेमॉन इन दिनों दुनिया भर में खासा लोकप्रिय हो गया है. लेकिन, कोई व्यक्ति इस कदर इसके जुनून में डूब जायेगा, ऐसा सोचा भी नहीं जा सकता है. स्मार्टफोन गेम के इस पात्र को पकड़ने के लिए टॉम दाे महीने तक न्यूजीलैंड में […]
पोकेमॉन गेम : 151 हिट के बाद पोकेमॉन मास्टर
स्मार्टफोन का गेम पोकेमॉन इन दिनों दुनिया भर में खासा लोकप्रिय हो गया है. लेकिन, कोई व्यक्ति इस कदर इसके जुनून में डूब जायेगा, ऐसा सोचा भी नहीं जा सकता है. स्मार्टफोन गेम के इस पात्र को पकड़ने के लिए टॉम दाे महीने तक न्यूजीलैंड में घूमेंगे.
टॉम ने ऑकलैंड की अपनी अच्छी-खासी नौकरी छोड़ दी है. न्यूजीलैंड में घूमने के लिए टॉम ने 20 बस ट्रिप की टिकट पहले से बुक कर रख ली है. एक सप्ताह में वह साउथ आइसलैंड के छह शहरों में घूम चुके हैं. इस दौरान गेम में से निकले 151 पोकेमॉन में से 90 को पकड़ने में वह सफल रहे हैं. साउथ आइसलैंड के पूर्वी तटीय इलाके में टॉम ने ड्रेगोनायर, सायथर और जायनक्स को पकड़ा. पश्चिमी तटीय इलाके में गोल्डीन को कब्जे में किया.
टाॅम ने द गार्जियन को बताया कि मैं छह साल से काम कर रहा था. मुझे छुट्टी के साथ रोमांच की तलाश थी. पोकेमॉन ने मुझे दोनों दे दिया. टॉम को इन दिनों अच्छी नींद आती है, क्योंकि उन्हें मीलों पैदल चलना पड़ रहा है. टॉम बताते हैं कि सबसे रोमांचक अनुभव क्राइस्ट चर्च का था. वहां करीब सौ लोग पोकेमॉन हंटिंग में लगे थे. टॉम बताते हैं कि लोग ज्यादातर अपने घरों में ही रहना पसंद करते हैं. पोकेमॉन हंटिंग ने उन्हें घर से बाहर निकाल दिया है. अभी तक टॉम का सफर सस्ते में निबट गया है. लेकिन, उनकी यात्रा पर पूरे न्यूजीलैंड की नजर है. कई ट्रांसपोर्ट कंपनियों ने उनसे संपर्क किया है.
वह टॉम को रेयर पोकेमॉन हंटिंग के लिए सुुदूर इलाकों में ले जाने को इच्छुक हैं. टॉम का उत्साह बढ़ाने वालों में आयरलैंड, भारत, कनाडा और अमेरिका के भी लोग हैं. सोशल साइट्स पर उनकी मुहिम को समर्थन मिल रहा है. उनके परिवार का भी समर्थन उन्हें हासिल है. उनकी मां कहती हैं कि मुझे खुशी है कि मेरा बेटा पोकेमॉन के बहाने अपने जीवन के मजे ले रहा है.
पोकेमॉन एक मोबाइल गेम है. छह जुलाई को इसे अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में लांच किया गया. इन देशों के युवाओं को इस खेल ने अपना फैन बना लिया है. स्मार्टफोन के गूगल मैप पर पोकेमॉन दिखते हैं, जिन्हें गेंद से हिट करना होता है. इससे पोको कैंडी या स्टारडस्ट मिलता है और खेल आगे बढ़ता है. 151 हिट के बाद खेलने वाला पोको मास्टर बन जाता है. खेल के अगले लेवल में अलग चुनौतियां हैं. लोग पोकेमॉन की तलाश में कहीं भी चले जा रहे हैं. इसे पसंद करने वालों का कहना है कि सभी मोबाइल गेम तो बैठे-बिठाये खेला जाता है, जिससे लोग आलसी बनते हैं, लेकिन पोकेमॉन से फायदा है कि यह दुनिया घूमने का बहाना देता है.