तुर्की : तख्तापलट की साजिश के आरोप में 6,000 लोग हिरासत में
इस्तांबुल: तुर्की में तख्तापलट की साजिश रचने के आरोप में 6,000 लोगों को हिरासत में ले लिया गया है. इस बात की जानकारी तुर्की के कानून मंत्री ने दिया. राष्ट्रपति रिसेप तईप एरदोगन के तख्तापलट की विफल कोशिश के समर्थन के आरोपी दर्जनों जनरलों के साथ-साथ वरिष्ठ न्यायाधीशों और अभियोजकों को अधिकारी हिरासत में ले […]
इस्तांबुल: तुर्की में तख्तापलट की साजिश रचने के आरोप में 6,000 लोगों को हिरासत में ले लिया गया है. इस बात की जानकारी तुर्की के कानून मंत्री ने दिया. राष्ट्रपति रिसेप तईप एरदोगन के तख्तापलट की विफल कोशिश के समर्थन के आरोपी दर्जनों जनरलों के साथ-साथ वरिष्ठ न्यायाधीशों और अभियोजकों को अधिकारी हिरासत में ले रहे हैं. सरकार पहले ही कह चुकी है कि तख्तापलट की कोशिश में संदिग्ध संलिप्तता को लेकर करीब 3000 सैनिकों को हिरासत में लिया जा चुका है. देश में सरकार को पलटने की कवायद शुक्रवार की रात को शुरु की गयी थी लेकिन कल तडके इसे विफल कर दिया गया. एनटीवी टेलीविजन ने कहा है कि अब तक विभिन्न ग्रेड के 34 जनरलों को हिरासत में लिया जा चुका है.
वहीं दूसरी तरफ तुर्की के अधिकारियों ने वायुसेना के एक वरिष्ठ जनरल और अन्य अधिकारियों को तख्तापलट की कोशिश के समर्थन के आरोप में कथित तौर पर हिरासत में लिया है. हुर्रियत डेली समेत अन्य समाचार पत्रों के अनुसार वायुसेना के ब्रिगेडियर जनरल बकीर एरकान वान को निचले रैंक के कई अधिकारियों के साथ कल तुर्की के दक्षिणी अदाना प्रांत के इंकिर्लिक वायुसेना अड्डे से हिरासत में ले लिया गया.