फ्रांस के ट्रक हमलावर ने हमले से पहले हथियार पर एसएमएस भेजा था
पेरिस : नीस में भीड़ पर ट्रक चढ़ाकर 84 लोगों की जान लेने वाले हमलावर ने हमले से पहले हथियारों की आपूर्ति को लेकर एक एसएमएस भेजा था. जांच से जुड़े एक करीबी सूत्र ने यह बताया. सूत्र ने कहा कि मैसेज में 31 वर्षीय मोहम्मद लाओयूइज बोउहलेल ने 7.65 एमएम की पिस्तौल हासिल करने […]
पेरिस : नीस में भीड़ पर ट्रक चढ़ाकर 84 लोगों की जान लेने वाले हमलावर ने हमले से पहले हथियारों की आपूर्ति को लेकर एक एसएमएस भेजा था. जांच से जुड़े एक करीबी सूत्र ने यह बताया.
सूत्र ने कहा कि मैसेज में 31 वर्षीय मोहम्मद लाओयूइज बोउहलेल ने 7.65 एमएम की पिस्तौल हासिल करने पर संतुष्टि जतायी और अन्य हथियारों की आपूर्ति पर चर्चा की. हमले के बाद ड्राइवर को पुलिस ने गोली मार दी. सूत्र ने यह भी कहा कि उसने गाड़ी पर खुद की तस्वीरें भी ली जिसे एसएमएस से साझा भी किया. एक अन्य अधिकारी ने बताया कि 200 से ज्यादा जांच अधिकारी मैसेज प्राप्त करनेवालों का पता लगाने के लिए काम कर रहे हैं.