ट्रांसजेंडर बच्चे को ‘जी” कहकर बुलायेंगे ब्रिटेन के बच्चे

लंदन: ब्रिटेन के आवासीय स्कूलों के शिक्षकों को आदेश दिया गया है कि वे ट्रांसजेंडर बच्चों को ‘ही’ या ‘शी’ की बजाय ‘जी’ कहकर बुलाएं ताकि वे असहज महसूस न करें. दि संडे टेलीग्राफ की खबर में कहा गया कि ब्रिटेन आवासीय स्कूल एसोसिएशन की ओर से जारी आधिकारिक दिशानिर्देश में शिक्षकों से अपील की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 17, 2016 10:34 PM

लंदन: ब्रिटेन के आवासीय स्कूलों के शिक्षकों को आदेश दिया गया है कि वे ट्रांसजेंडर बच्चों को ‘ही’ या ‘शी’ की बजाय ‘जी’ कहकर बुलाएं ताकि वे असहज महसूस न करें. दि संडे टेलीग्राफ की खबर में कहा गया कि ब्रिटेन आवासीय स्कूल एसोसिएशन की ओर से जारी आधिकारिक दिशानिर्देश में शिक्षकों से अपील की गई कि वे ट्रांसजेंडर छात्रों को ‘जी’ कहे ताकि वे नाराज न हों और असहज महसूस न करें. शिक्षकों से कहा गया कि वे उन्होंने ऐसे छात्रों की बढती संख्या के लिए एक ‘‘नई भाषा’ सीखने की जरुरत है जो ‘ही’ या ‘शी’ के तौर पर खुद पुकारा जाना पसंद नहीं करते.

‘जी’ को एक लिंग-निरपेक्ष उच्चारण माना जाता है और यूरोप में इसका इस्तेमाल बढता जा रहा है. ब्रिटिश शिक्षकों को सलाह दी जा रही है कि वे बच्चों को उनकी पसंद के उच्चारण से ही पुकारें, जिसमें ‘जी’ भी शामिल है. परमार्थ संगठन ‘एडुकेट एंड सेलिब्रेट’ की संस्थापक और नए दिशानिर्देशों की लेखिका एली बार्नेस ने कहा कि अब चूंकि ज्यादा छात्र आवासीय स्कूलों में आ रहे हैं तो सिर्फ ‘ही’ या ‘शी’ के इस्तेमाल से आगे बढना जरुरी हो जाता है. उन्होंने एक अखबार को बताया, ‘‘स्कूलों को यह सुनिश्चित करने की जरुरत है कि समानता कानून के मुताबिक सभी छात्रों से बराबर का सलूक किया जाए और उनसे अच्छा व्यवहार हो.

Next Article

Exit mobile version