बांग्लादेश सीमा के पास बशीरहाट से संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार
दिल्ली सीरियल बम धमाकों में हुई थी सजा पुलिस ने दिये होटलों में वेबकैम लगाने के निर्देश कोलकाता : आतंकवाद के बढ़ते खतरों के मद्देनजर कोलकाता में भीसुरक्षा चाक-चौबंद की जा रही है. हर आने-जाने वाले पर निगाह रखने के िलए पुलिस ने महानगर के सभी होटलों में सार्वजनिक स्थल पर वेबकैमरा लगाना अनिवार्य कर […]
दिल्ली सीरियल बम धमाकों में हुई थी सजा
पुलिस ने दिये होटलों में वेबकैम लगाने के निर्देश
कोलकाता : आतंकवाद के बढ़ते खतरों के मद्देनजर कोलकाता में भीसुरक्षा चाक-चौबंद की जा रही है. हर आने-जाने वाले पर निगाह रखने के िलए पुलिस ने महानगर के सभी होटलों में सार्वजनिक स्थल पर वेबकैमरा लगाना अनिवार्य कर दिया है. पुलिस की ओर से होटलों को लिखित में सूचना भेजी गयी है. वेब कैमरा लगाने के साथ सीसीटीवी कैमरों की संख्या बढ़ाने का भी निर्देश दिया गया है. वेब कैमरे से तसवीर के साथ आवाज भी कैद हो जाती है. यह कंप्यूटर के जरिये इंटरनेट से जुड़ा रहेगा. पुलिस अधिकारी इसके जरिये संबंधित होटल के सार्वजनिक स्थल की गतिविधियों पर नजर रख सकते हैं.
पुलिस के निर्देश में यह भी कहा गया है कि जो भी विदेशी पर्यटक होटलों में आकर ठहर रहे हैं, उनके पासपोर्ट के प्रत्येक पेज को स्कैन कर पुलिस मुख्यालय लालबाजार के रेकॉर्ड सेक्शन में भेजा होगा है. लालबाजार से जारी इस निर्देश की कॉपी प्रत्येक थाने की तरफ से इलाके में स्थित होटलों को भेज दी गयी है. किसी भी तरह की लापरवाही बरतने पर पुलिस ने कड़े कदम उठाने की बात कही है.