16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लुइसियाना गोलीबारी: आहत बराक ओबामा ने कहा, कायराना है पुलिस पर हमला

ह्युस्टन : अमेरिका में गोलीबारी की ताजातरीन घटना में लुइसियाना के बेटन रुज में गोलीबारी में कम से कम तीन पुलिस अधिकारियों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए. सुरक्षाबलों ने एक बंदूकधारी को ढेर कर दिया जबकि ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि दो संदिग्ध हमलावर घटना को अंजाम देने […]

ह्युस्टन : अमेरिका में गोलीबारी की ताजातरीन घटना में लुइसियाना के बेटन रुज में गोलीबारी में कम से कम तीन पुलिस अधिकारियों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए. सुरक्षाबलों ने एक बंदूकधारी को ढेर कर दिया जबकि ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि दो संदिग्ध हमलावर घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो गए हैं. इस गोलीबारी में घायल तीन पुलिस अधिकारियों में एक की हालत नाज़ुक बताई जा रही है. अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने घटना की निंदा की है और कहा है कि पुलिस अधिकारियों पर हुआ ये हमला बेहद कायराना है. पुलिस पर इस तरह के हमलों को क़तई तर्कसंगत नहीं ठहराया जा सकता है. इस तरह के हमले करने वाले किसी का प्रतिनिधित्व नहीं करते हैं.

फिलहाल, गोलीबारी की मंशा का पता नहीं चल सका है, लेकिन यह घटना अमेरिका में अश्वेतों और पुलिस के बीच बढी हिंसा की पृष्ठभूमि में हुई है. अभी यह पता नहीं चला है कि रविवार की गोलीबारी के संदिग्धों और पुलिस अधिकारियों का रिश्ता किन नस्लों से है. अधिकारियों ने पुष्टि कर दी कि भोर में लुइसियाना के बेटन रुज में एयरलाइन हाइवे पर हुई गोलीबारी में तीन कानून प्रवर्तन अधिकारियों की मौत हो गई है जबकि तीन अन्य घायल हैं. घटना स्थल पुलिस मुख्यालय से करीब एक किलोमीटर दूर है.

अधिकारियों ने बताया कि नगर हाई अलर्ट की स्थिति में है. ईस्ट बेटन रुज के शेरिफ कार्यालय की प्रवक्ता केसी रेबोर्न हिक्स ने बताया कि गोलीबारी करना वाला एक शख्स मारा गया है. केसी ने बताया कि कानून प्रवर्तन अधिकारियों का मानना है कि कम से कम दो और बंदूकधारी हैं जो फरार हो गए होंगे. बहरहाल, जांचकर्ता हमलावरों की संख्या का पता लगाने के लिए जांच कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें