नीस हमला: हमलावर था सेल्फी का दीवाना, ट्रक के साथ हमले के पहले ली थी सेल्फी
नीस : नीस हमले को अंजाम देने वाला हमलावर सेल्फी का दीवाना था. जांच में यह बात पता चली है कि हमलावर ने घटना को अंजाम देने के पहले ट्रक के साथ सेल्फी ली थी. बताया जा रहा है कि ट्रक चालक हमले से दो दिन पहले समुद्र तट आया था. यह बात नरसंहार के […]
नीस : नीस हमले को अंजाम देने वाला हमलावर सेल्फी का दीवाना था. जांच में यह बात पता चली है कि हमलावर ने घटना को अंजाम देने के पहले ट्रक के साथ सेल्फी ली थी. बताया जा रहा है कि ट्रक चालक हमले से दो दिन पहले समुद्र तट आया था. यह बात नरसंहार के जांचकर्ताओं द्वारा सूचनाओं की कडी मिलाने और संभावित साथियों से पूछताछ में सामने आई है. इस हमले की जिम्मदेारी इस्लामिक स्टेट ने ली है.
जांच के करीब एक सूत्र ने एएफपी को बताया कि ट्यूनीशियाई मूल के 31 वर्षीय मोहम्मद लाओयूइज बोउहलेल ने हमले से ठीक पहले एक संदेश भेजा था जिसमें 7.65 एमएम की पिस्तौल हासिल करने पर संतुष्टि जतायी गई थी और अन्य हथियारों की आपूर्ति पर चर्चा की. उसने वारदात के एक दिन पहले ट्रक पर खुद की तस्वीर भी ली थी जिससे उसने लोगों को रौंद दिया था जो फ्रांस के राष्ट्रीय दिवस के मौके पर आतीशबाजी का आनंद ले रहे थे.
आपको बता दें कि नीस हमले में 84 लोग मारे गए थे और करीब 300 लोग जख्मी हुए थे. पुलिस के एक सूत्र ने बताया कि कुछ रिश्तेदारों और दोस्तों ने डिलीवरी चालक को ऐसा व्यक्ति बताया है जो बहुत ज्यादा शराब पीता था और कभी भी स्थानीय मस्जिद नहीं जाता था, जबकि अन्य ने जांचकर्ताओं को बताया कि हाल ही में कट्टर इस्लाम की ओर उसका रुख हो गया था. लेकिन इस्लामिक स्टेट से उसका संबंध साबित होता हो ऐसा अब तक कोई सूबत नहीं मिला है. आईएस ने हमले की जिम्मेदारी ली.