BJP से ‘रूठता पंजाब” : ‘हिम्मतवाला” सिद्धू हो सकते हैं ‘आप” की ओर से पंजाब में सीएम का चेहरा

नयी दिल्ली : भाजपा के राज्यसभा सांसद नवजोत सिंह सिद्धू के राज्यसभा से इस्तीफा के बाद यह करीब-करीब तय है कि वह आम आदमी पार्टी की ओर से पंजाब विधानसभा चुनाव में प्रमुख चेहरा होंगे. एक- दो दिनों के भीतर उनके आम आदमी पार्टी में शामिल हो जाने की उम्मीद की जा रही है. आम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 19, 2016 8:59 AM

नयी दिल्ली : भाजपा के राज्यसभा सांसद नवजोत सिंह सिद्धू के राज्यसभा से इस्तीफा के बाद यह करीब-करीब तय है कि वह आम आदमी पार्टी की ओर से पंजाब विधानसभा चुनाव में प्रमुख चेहरा होंगे. एक- दो दिनों के भीतर उनके आम आदमी पार्टी में शामिल हो जाने की उम्मीद की जा रही है. आम आदमी पार्टी (आप) ने उनके इस इस्तीफे को हिम्मतवाला कदम बताया है. आप उन्हें विधानसभा चुनाव में पार्टी की ओर से सीएम का चेहरा बना सकती है.

सिद्धू का इस्तीफा भाजपा के लिए झटका माना जा रहा है. इस्तीफे के बाद सिद्धू ने अपनी पीड़ा बतायी. कहा, पंजाब के सारे रास्ते मेरे लिए बंद थे. सही-गलत की लड़ाई में तटस्थ नहीं रह सकता था. मैं प्रधानमंत्री मोदी के कहने पर राज्यसभा सांसद बना था, लेकिन ये बोझ और ढोना नहीं चाहता था. सिद्धू भाजपा से काफी दिनों से नाराज चल रहे थे, लेकिन मीडिया के सामने उन्होंने कभी भी खुल कर यह नहीं कहा था. बताया जा रहा है कि सिद्धू अपनी पत्नी नवजोत कौर के साथ चंडीगढ़ में आम आदमी पार्टी में शामिल होंगे. पार्टी सूत्रों का कहना है कि यह बात काफी समय से चल रही थी लेकिन कोई सहमति नहीं हो पायी थी.

भाजपा पर नहीं होगा कोई प्रतिकूल प्रभाव: सांपला

पंजाब भाजपा अध्यक्ष विजय सांपला ने कहा कि सिद्धू ने राज्यसभा से इस्तीफा देने से पहले पार्टी को विश्वास में नहीं लिया. यदि वह आप में शामिल हुए तो भी पार्टी पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा. ‘वे अपना निर्णय करने के लिए मुक्त हैं.

आप ने किया स्वागत

आप के नेता पार्टी प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा कि नवजोत सिंह सिद्धू ने भाजपा के राज्यसभा सांसद से इस्तीफा देकर एक साहसिक कार्य किया है. आप के पंजाब संयोजक सुच्चा सिंह ने भी सिद्धू के कदम का स्वागत करते हुए कहा कि अगर सिद्धू दंपती आप में शामिल होते हैं, तो पार्टी में उनका स्वागत है. आप के संगरूर सांसद भगवंत मान का कहना है, ‘सिद्धू अक्सर बोलते रहते हैं कि मैं अकालियों के साथ नहीं जा सकता. अगर भाजपा और अकाली ने पंजाब में हाथ मिलाया, तो मैं बोलूंगा कि लोग आम आदमी पार्टी को वोट दें.’गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पहले ही कह चुके हैं कि ‘सिद्धू का पार्टी में स्वागत है.’

Next Article

Exit mobile version