मृत मां की कोख से गूंज उठी किलकारी

फिरोजाबाद: कहते हैं ना कि कुदरत के खेल निराले होते हैं. कुछ ऐसा ही उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में घटित हुआ. शहर जिला अस्पताल के चिकित्सकों ने सूझबूझ का परिचय देते हुए मृत महिला के नवजात शिशु की जान बचा ली लेकिन महिला ने अस्पताल पहुंचने से पहले रास्ते में ही दम तोड़ दिया. क्या […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 24, 2014 10:43 AM

फिरोजाबाद: कहते हैं ना कि कुदरत के खेल निराले होते हैं. कुछ ऐसा ही उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में घटित हुआ. शहर जिला अस्पताल के चिकित्सकों ने सूझबूझ का परिचय देते हुए मृत महिला के नवजात शिशु की जान बचा ली लेकिन महिला ने अस्पताल पहुंचने से पहले रास्ते में ही दम तोड़ दिया.

क्या है मामला : सूत्रों के अनुसार, नारखी के गांव रतौजी निवासी मुकेश की पत्नी शकुंतला को अचानक प्रसव पीड़ा हुई. परिजन महिला को लेकर सरकारी एंबुलेंस से लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नारखी पहुंचे थे. तभी शकुंतला की हालत बिगड़ने लगी और परिजनों ने एंबुलेंस चालक को जिला चिकित्सालय ले जाने को कहा, लेकिन उसने वहां जाने से इनकार कर दिया. परिजनों एवं एंबुलेंस चालक के बीच नोकझोंक हो रही थी कि इसी दौरान दर्द से कराहती महिला ने दम तोड़ दिया.

जानकारी के बाद 108 एंबुलेंस सेवा भी मौके पर पहुंची और आनन-फानन में महिला को जिला चिकित्सालय लेकर आयी, लेकिन महिला दम तोड़ चुकी थी. जब चिकित्सक मृत महिला को ऑपरेशन थियेटर ले गये और उसके अविकसित बच्चे को बचा लिया है. चिकित्सकों ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

Next Article

Exit mobile version