पत्नी ने कहा, ट्रंप का कोई छिपा एजेंडा नहीं

अमरीकी राष्ट्रपति पद के लिए रिपब्लिकन पार्टी का उम्मीदवार चुनने के लिए हो रहे पार्टी सम्मेलन की शुरूआत हंगामे से हुई है. जब डॉनल्ड ट्रंप के ख़िलाफ़ रिजिस्टरेशन करने से कुछ डेलिगेट्स को रोका गया तो उन्होंने विरोध प्रदर्शन किया. सम्मेलन के अध्यक्ष ने जब इसकी अनुमति नहीं दी तो लोगों ने सीटी बजाईं. ओहायो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 19, 2016 9:55 AM
undefined
पत्नी ने कहा, ट्रंप का कोई छिपा एजेंडा नहीं 4

अमरीकी राष्ट्रपति पद के लिए रिपब्लिकन पार्टी का उम्मीदवार चुनने के लिए हो रहे पार्टी सम्मेलन की शुरूआत हंगामे से हुई है.

जब डॉनल्ड ट्रंप के ख़िलाफ़ रिजिस्टरेशन करने से कुछ डेलिगेट्स को रोका गया तो उन्होंने विरोध प्रदर्शन किया.

सम्मेलन के अध्यक्ष ने जब इसकी अनुमति नहीं दी तो लोगों ने सीटी बजाईं.

पत्नी ने कहा, ट्रंप का कोई छिपा एजेंडा नहीं 5

ओहायो के क्लीवललैंड शहर में हो रही चार दिन की कनवेंशन में डॉनल्ड ट्रंप की पत्नी मेलिना ट्रंप ने कहा है कि उनके ‘पति की देशभक्ति में कोई छिपा हुआ एजेंडा नहीं है.’

मेलिना ओहायो ने राष्ट्रीय सम्मेलन को पहले दिन संबोधित करते हुए कहा कि उनके पति ‘जीतने वाले उम्मीदवार हैं.’

स्लोवेनिया की मेलिना ने अपने जीवन की बात करते हुए कहा कि उन्हें अमरीका में रहना क्यों पसंद है. उन्होंने ट्रंप को सख्त, ईमानदार, दयालु और परवाह करने वाला इंसान बताया.

इस सम्मेलन में राष्ट्रपति चुनाव में पार्टी के उम्मीदवार के तौर पर डॉनल्ड ट्रंप के नाम का औपचारिक ऐलान होगा. डॉनल्ड ट्रंप गुरुवार को अंतिम दिन सम्मेलन को संबोधित करेंगे.

पत्नी ने कहा, ट्रंप का कोई छिपा एजेंडा नहीं 6

पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज एच डब्लू बुश और जॉर्ज डब्लू बुश जैसे कई महत्वपूर्ण रिपब्लिकन नेता सम्मेलन में शामिल नहीं हुए हैं.

उम्मीदवारी की दौड़ में शामिल रहे मिट रोमिनी ने इमिग्रेशन मुद्दे पर ट्रंप के रुख पर चिंता जताते हुए सम्मेलन में शामिल होने से मना कर दिया है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

Next Article

Exit mobile version