21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हिलेरी की विरासत ही ‘मौत, तबाही और कमजोरी की है” : ट्रंप

क्लीवलैंड : रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने आज डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन पर निशाना साधते हुए कहा कि बतौर पूर्व विदेश मंत्री उन्होंने ‘मौत, तबाही और कमजोरी’ की विरासत छोड़ी है. ट्रंप ने दुनियाभर में हो रही तबाही के लिए हिलेरी के ‘खराब फैसलों’ को जिम्मेदार ठहराया. 70 […]

क्लीवलैंड : रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने आज डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन पर निशाना साधते हुए कहा कि बतौर पूर्व विदेश मंत्री उन्होंने ‘मौत, तबाही और कमजोरी’ की विरासत छोड़ी है. ट्रंप ने दुनियाभर में हो रही तबाही के लिए हिलेरी के ‘खराब फैसलों’ को जिम्मेदार ठहराया. 70 वर्षीय रियल एस्टेट कारोबारी ट्रंप ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा को हिलेरी को अमेरिकी विदेश नीति का प्रभारी बनाने के अपने फैसले पर पछतावा होना चाहिए.

रिपब्लिकन पार्टी की अपनी उम्मीदवारी को स्वीकार करते हुए अपने भाषण में ट्रंप ने कहा, ‘मौत, तबाही और कमजोरी-यह हिलेरी क्लिंटन की विरासत है. हिलेरी क्लिंटन को अमेरिका की विदेश नीति का प्रभार देने के ओबामा के फैसले से पहले की तुलना में अमेरिका आज कहीं ज्यादा असुरक्षित है और दुनिया कहीं ज्यादा अस्थिर. मुझे पूरा विश्वास है कि अपने इस निर्णय पर उन्हें वाकई अफसोस होगा’ हिलेरी के रिकॉर्ड का आकलन करते हुए ट्रंप ने कहा कि 2009 तक आईएसआईएस नक्शे में दूर-दूर तक कहीं भी नहीं था और पश्चिम एशिया में हालात स्थिर थे.

उन्होंने कहा, ‘हिलेरी क्लिंटन के चार साल के कार्यकाल में हमें क्या मिला? आईएसआईएस पूरे इलाके और पूरी दुनिया में फैल चुका है. लीबिया बर्बाद हो चुका है और हमारे राजदूत तथा उनके सभी कर्मचारी असहाय हैं और बर्बर हत्यारों के हाथों मारे जाने के खौफ में जी रहे हैं. मिस्र में कट्टरपंथी मुस्लिम ब्रदरहुड का कब्जा हो गया जिसके चलते सेना को देश पर अपना नियंत्रण लेना पड़ा. इराक में भी अराजकता फैली हुई है. ट्रंप ने कहा कि यह जरुरी नहीं है कि हिलेरी की विरासत, अमेरिका की भी विरासत हो.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें