‘हो रही है गोरक्षक दलों के नाम पर गुंडागर्दी’
दिल्ली से छपने वाले अख़बारों में शुक्रवार को दलितों का मुद्दा, मायावती के लिए अपशब्द कहने वाले दयाशंकर सिंह की गिरफ्तारी की मांग पर बसपा का हंगामा, कबाली की रिलीज़ से पहले चेन्नई में हंगामे की चर्चा छाई है. इंडियन एक्सप्रेस ने लिखा है कि दलितों का गुस्सा टाइम बम के जैसा, विपक्ष ने सरकार […]
दिल्ली से छपने वाले अख़बारों में शुक्रवार को दलितों का मुद्दा, मायावती के लिए अपशब्द कहने वाले दयाशंकर सिंह की गिरफ्तारी की मांग पर बसपा का हंगामा, कबाली की रिलीज़ से पहले चेन्नई में हंगामे की चर्चा छाई है.
इंडियन एक्सप्रेस ने लिखा है कि दलितों का गुस्सा टाइम बम के जैसा, विपक्ष ने सरकार को गौरक्षकों पर लगाम कसने को कहा.
वहीं गुजरात में दलितों की पिटाई के विरोध में आत्महत्या की कोशिश करने वाले छह लोगों से इंडियन एक्सप्रेस ने बात की.
अख़बार के मुताबिक इन लोगों का कहना है, ”दलितों की दुर्दशा के लिए और किस तरह हम आवाज़ उठा सकते थे.” इनमें से एक परेशभाई डाह्याभाई राठौड़ भावनगर के जालिया गांव के रहने वाले और इनके तीन बच्चे हैं. पांचवी तक पढ़े 32 साल के परेशभाई मज़दूरी करते हैं . उन्होंने बोटाद जिला कलेक्टर को एक पत्र लिखा था जिसमें उन्होंने कहा था कि उना में दलितों की पिटाई और इसके विरोध में 15 दलित युवक आत्महत्या की कोशिश कर चुके हैं जिनमें एक की मौत हो गई है. ये सब राज्य सरकार की लापरवाही की वजह से हुआ है और 20 जुलाई को वो भी आत्मदाह करने जा रहे हैं. भीड़ ने उन्हें बचा लिया था.
इंडियन एक्सप्रेस ने लिखा है गुजरात सरकार के प्रधान सचिव ने माना है कि गोरक्षक दलों के नाम पर गुंडागर्दी चल रही है.
जी आर अलोरिया ने कहा है कि स्वघोषित गोरक्षक दलों के नाम पर गुंडागर्दी चल रही है. जुलाई 11 को ऊना में दलित परिवार की पिटाई का वीडियो मज़े के लिए बनाया गया था और बहादुरी दिखाने के लिए अपलोड किया गया था. उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया ने उना के पीड़ित दलितों की आवाज़ उठाने में मदद की है.
टाइम्स ऑफ़ इंडिया अख़बार ने लिखा है कि बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती के लिए अपशब्द के मामले में बसपा ने लखनऊ को जाम कर दिया है. पार्टी दलितों के मुद्दे को आगामी विधानसभा चुनाव के लिए बिगुल फूंकने के लिए इस्तेमाल कर रही है.
हिंदुस्तान टाइम्स ने लिखा है कि लखनऊ और अन्य जगहों पर हज़ारों बसपा कार्यकर्ता सड़कों पर उतरे और 36 घंटे में गिरफ्तारी का आश्वासन मिलने के बाद ये प्रदर्शनकारी हटे.
टाइम्स ऑफ़ इंडिया की मुख्य ख़बर में लिखा गया है कि सुप्रीम कोर्ट ने बलात्कार के कारण गर्भवती हुई एक लड़की को 24 हफ्तों के बाद गर्भपात की इजाज़त देने संबंधी याचिका के मामले में केंद्र और महाराष्ट्र सरकार से 24 घंटे में जवाब मांगा है.
कानून के मुताबिक केवल 20 हफ्तों तक ही गर्भपात की इजाज़त है.
टाइम्स ऑफ़ इंडिया की एक ख़बर के मुताबिक एक मुस्लिम लड़के का शव उसकी प्रेमिका घर में दफनाया गया था, जहां से शव को बरामद कर लिया गया है. ये घटना उसी गांव की है जहां 2013 में दंगों की शुरूआत हुई थी. तनाव के बादल घिरते देख प्रशासन ने पीएसी और पुलिस तैनात कर दी है.
द हिंदू ने सुपरस्टार रजनीकांत की चर्चित फ़िल्म कबाली के बारे में लिखा है कि इसे लेकर दुनिया भर में धूम मची है.
चेन्नई के अलबर्ट थियेटर में गुरुवार को फ़िल्म के टिकटों की बुकिंग से पहले भीड़ टूट पड़ी और पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा.
बेंगलुरू और मुंबई में भी जुलूस निकाला जाएगा, रजनीकांत के फैन्स के मुफ़्त आई कैंप और रक्तदान शिविर का भी आयोजन चर्चा में है.
जनसत्ता अख़बार ने लिखा है भारत ने जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद भड़काने के लिए पाकिस्तान पर निशाना साधा और उससे कहा कि वह पीओके पर अवैध कब्ज़ा खाली करे.
हाल ही में हिज़्बुल कमांडर की मुठभेड़ में मौत के बाद भारत प्रशासित कश्मीर में हिंसक प्रदर्शन में कई लोगों की मौत हो गई, इस पर पाकिस्तान ने काला दिवस मनाया था.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें . आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)