बसपा सुप्रीमो मयावती के खिलाफ की गयी टिप्पणी के बाद भाजपा संसद से सड़क तक बैकफुट पर नजर आयी. वहीं आक्रामक हुई बसपा ने पलटवार करने में बयानबाजी की सीमा लांघ दी. लखनऊ में हजारों बसपाइयों ने प्रदर्शन किया. संसद में भी मामला गूंजा.
नयी दिल्ली/ लखनऊ / बलिया : भाजपा के पूर्व प्रांतीय उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह द्वारा बसपा मुखिया मायावती के खिलाफ अभद्र टिप्पणी किये जाने के विरोध में गुरुवार को बड़ी संख्या में बसपा कार्यकर्ताओं ने लखनऊ के हजरतगंज में प्रदर्शन कर अपनी ताकत दिखायी. इस दौरान भाजपा के आरोपित नेता के खिलाफ अभद्र टिप्पणी भी की गयी. हालांकि प्रशासन को सिंह की गिरफ्तारी के लिए 36 घंटे की मोहलत देकर आंदोलन को रोक दिया गया.
बसपा कार्यकर्ताओं ने लखनऊ में हजरतगंज स्थित आंबेडकर प्रतिमा के सामने प्रदर्शन किया और सिंह को दलित एक्ट के तहत गिरफ्तार करने की मांग की. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने सिंह का पुतला जलाते हुए उनके तथा उनके परिवार के प्रति आपत्तिजनक शब्दों से नारेबाजी की. नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने कार्यकर्ताओं से कहा कि पार्टी ने सिंह की गिरफ्तारी के लिए प्रशासन को 36 घंटे की मोहलत दी है. अगर इस अवधि में गिरफ्तारी नहीं हुई तो इस प्रदर्शन को दोबारा शुरू किया जायेगा.
इस बीच, बसपा के आंदोलन को देखते हुए दयाशंकर सिंह के बलिया स्थित निवास पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गयी है. उधर, राज्यसभा में गुजरात में दलितों के उत्पीड़न पर चर्चा के दौरान विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा कि प्रधानमंत्री ने बसपा नेता मायावती के खिलाफ एक भाजपा नेता की आपत्तिजनक टिप्पणी पर कोई प्रतिक्रिया व्यक्त नहीं की है. माकपा के सीताराम येचुरी, बीजद के दिलीप कुमार तिर्की, तृणमूल कांग्रेस के डेरेक ओ ब्रायन ने मायावती के खिलाफ की गई टिप्पणी की भर्त्सना की.
क्या है मामला
बीएसपी में कथित तौर पर मोटी रकम लेकर टिकट बेचे जाने को लेकर दयाशंकर ने कहा था, ‘मायावती टिकट बेच (चुनाव लड़ने के लिए) रही हैं. वे उन्हें टिकट दे रही हैं जो उन्हें एक करोड़ रुपये दे रहा है. यदि दोपहर में कोई दो करोड़ रुपये लेकर आ जायेगा तो वे उसे टिकट दे देंगी. उनका चरित्र….. से भी बदतर है.’
मैं उत्पीड़ितों के लिए देवी के समान : मायावती
बसपा सुप्रीमो मायावती ने गुरुवार को कहा कि अगर भाजपा दयाशंकर सिंह के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराती तो मेरा दिल जीत लिया होता, लेकिन उन्होंने औपचारिकता निभाने के लिए उन्हें पार्टी से बाहर कर दिया. मायावती ने कहा, दयाशंकर के बयान से दलित भाजपा से नाराज हो गये हैं. पिछड़े और उत्पीड़ित मुझे बहन के साथ-साथ ‘देवी’ मानते हैं. मायावती ने राज्यसभा में कहा, ‘पिछले डेढ़ सालों में गौरक्षा के नाम पर मुसलमानों पर अत्याचार हुआ. अब दलितों पर भी अत्याचार हो रहा है.
गाली के जवाब में बसपा की बदजुबानी
बसपा की महिला विधायक ऊषा चौधरी ने ‘बहनजी’ के खिलाफ बयान को लेकर भाजपा नेता पर भड़ास निकाली. कहा, ‘जिस तरह से बहनजी के खिलाफ टिप्पणी की गयी है, उससे लगता है कि दयाशंकर के डीएनए में ही खराबी है.
जीभ लाओ 50 लाख इनाम पाओ
बसपा की चंडीगढ़ यूनिट की प्रमुख जन्नत जहां ने गुरुवार को दयाशंकर सिंह की जीभ पर 50 लाख का इनाम रख डाला. उन्होंने कहा, जो भी दयाशंकर की जीभ लाकर देगा, उसे 50 लाख रुपये दिये जायेंगे.
दलितों पर अत्याचार मिलकर समाप्त करें : राजनाथ
गुजरात में दलित समुदाय के कुछ लोगों की पिटाई की घटना को दुर्भाग्यपूर्ण करार देते हुए गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि आजादी के इतने वर्ष बाद भी दलितों पर अत्याचार दुखद है. उन्होंने इसे समाप्त करने के लिए सभी से मिलकर काम करने का आग्रह किया. राजनाथ ने दलितों के खिलाफ अत्याचार के मुद्दे पर गुरुवार को राज्यसभा में हुई अल्पकालिक चर्चा के जवाब में कहा कि गुजरात के इस मामले में 16 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. राजनाथ ने कहा कि इस मामले को सीआइडी को सौंपा गया है जो 60 दिनों में जांच पूरी कर आरोपपत्र दायर कर देगी. उन्होंने सीबीआइ जांच की मांग को खारिज किया और कहा कि एक निरीक्षक सहित चार पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया है. चर्चा में जदयू के शरद यादव ने जहां देश के विभिन्न भागों में गौ रक्षकों पर रोक लगाने की मांग की, वहीं कांग्रेस के अहमद पटेल ने कहा कि गुजरात मॉडल की सच्चाई बेनकाब हो गयी है. शरद ने कहा, ‘इन गौ रक्षकों को किसने व क्यों तैनात किया. सरकार इन पर प्रतिबंध क्यों नहीं लगाती है.’
दयाशंकर भूमिगत, भाई हिरासत में
दयाशंकर के खिलाफ एफआइआर दर्ज होने के बाद पुलिस ने उन्हें बलिया, आजमगढ़ और लखनऊ की कम से कम छह जगहों पर ढूंढा. पर वह नहीं मिले. बलिया के एसपी ने कहा कि उन्हें गिरफ्तार कर लिया जायेगा. उनके भाई धमेंद्र सिंह को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है. इसके विरोध में उनके समर्थक पुलिस लाइन में धरने पर बैठ गये हैं. इस बीच, सपा नेता बेनी प्रसाद वर्मा ने कहा कि पुलिस दयाशंकर सिंह को ढूंढ रही है ताकि उन पर कानूनी कार्रवाई की जा सके.