22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोदी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के लिए पाकिस्तानी अदालत में याचिका दायर

लाहौर : पाकिस्तान की एक अदालत में आज एक याचिका दायर की गई जिसमें ‘‘निर्दोष कश्मीरियों की हत्या” के सिलसिले में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की गई. ऐडवोकेट अब्दुल हमीद ने यह याचिका लाहौर उच्च न्यायालय में इस आधार पर दायर की कि मोदी के ‘‘आदेश” पर कश्मीर में […]

लाहौर : पाकिस्तान की एक अदालत में आज एक याचिका दायर की गई जिसमें ‘‘निर्दोष कश्मीरियों की हत्या” के सिलसिले में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की गई.

ऐडवोकेट अब्दुल हमीद ने यह याचिका लाहौर उच्च न्यायालय में इस आधार पर दायर की कि मोदी के ‘‘आदेश” पर कश्मीर में ‘‘निर्दोष” लोगों की हत्या की गई. हमीद ने बताया कि अदालत से आग्रह किया गया है कि पाकिस्तान दंड संहिता और आतंकवाद-निरोधी अधिनियम की धाराओं के तहत मोदी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने का आदेश दिया जाए.

यह याचिका ‘‘जम्मू-कश्मीर में दंगा भड़काने की साजिश रचने” के लिए पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के खिलाफ एक भारतीय अदालत में दायर एक याचिका की काट रुप में दायर की गई प्रतीत होती है. उल्लेखनीय है कि ‘ऐंटी-टेररिस्ट फ्रंट ऑफ इंडिया’ के अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने अंबाला के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में एक याचिका दायर की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें