जर्मनी : म्यूनिख के शॉपिंग सेंटर में गोलीबारी, 9 लोगों की मौत, दर्जनों घायल

भारतीयों के लिए हेल्पलाइन नंबर – 0171 2885973, 01512 3595006, 0175 4000667 म्यूनिख : जर्मनी के म्यूनिख शहर के एक शॉपिंग सेंटर में हुए हमले में करीब नौ लोगों के मारे जाने की खबर है. जानकारी के अनुसार एक बंदूकधारी हमलावर ने मॉल में घुसकर अंधाधूंध गोलीबारी शुरू कर दी. कई लोगों को गोली लगी, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 22, 2016 10:47 PM

भारतीयों के लिए हेल्पलाइन नंबर – 0171 2885973, 01512 3595006, 0175 4000667

म्यूनिख : जर्मनी के म्यूनिख शहर के एक शॉपिंग सेंटर में हुए हमले में करीब नौ लोगों के मारे जाने की खबर है. जानकारी के अनुसार एक बंदूकधारी हमलावर ने मॉल में घुसकर अंधाधूंध गोलीबारी शुरू कर दी. कई लोगों को गोली लगी, जबकि कई की मौत मौके पर ही हो गयी. हमलावर की उम्र 18 साल बतायी जा रही है. काफी देर तक गोलीबारी करने के बाद हमलावर ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. म्यूनिख पुलिस प्रमुख हुबेर्टस आंद्रेस ने प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि संदिग्ध हमलावर 18 वर्षीय जर्मन-ईरानियन नागरिक था, जो म्यूनिख का ही रहने वाला था. हमलावर के मकसद का अब तक पता नहीं चल पाया है.

भारतीय उच्‍चायोग ने हेल्प लाइन नंबर जारी किया

इस हमले में किसी भारतीय के हताहत होने की फिलहाल कोई खबर नहीं है. वहीं भारतीय उच्चायोग ने म्यूनिख हमले के मद्देनजर भारतीय नागरिकों की जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर 0171 2885973, 01512 3595006, 0175 4000667 जारी किया है.

16 लोगों के घायल होने की सूचना

पुलिस के एक प्रवक्ता के अनुसार रात साढे नौ बजे (भारतीय समयानुसार) से पहले मैक्डोनॉल्ड रेस्त्रां में गोलीबारी शुरू हुई और फिर पास की एक सडक पर गोलीबारी की गयी. इसके बाद हमलावर शहर के ओलंपिक स्टेडियम के पास स्थित मॉल में घुस गए. पुलिस के अनुसार हमले में करीब 16 लोगों को गोली लगी है.

उन्होंने मृतकों की संख्या की पुष्टि किए बिना कहा, ‘कई लोग मारे गए हैं और कई घायल हुए हैं.’ अधिकारियों ने कहा कि घटना को देखते हुए शहर के मुख्य ट्रेन स्टेशन को खाली करा लिया गया और मेट्रो एवं बस परिवहन सेवा रोक दी गयी. पुलिस ने प्रत्यक्षदर्शियों के हवाले से कहा कि गोलीबारी में तीन बंदूकधारी शामिल थे. हमले के संभावित कारण को लेकर कोई जानकारी नहीं है. हालांकि बाद में एक ही बंदूकधारी हमलावर का अंदाजा लगाया जा रहा है.

हाल में फ्रांस, तुर्की और बेल्जियम में हुए कई आतंकी हमलों को देखते हुए यूरोप में अलर्ट जारी है.पुलिस ने ओईजेड शॉपिंग सेंटर को चारों तरफ से घेर लिया है जबकि एक हेलीकॉप्टर इसकी उपर से निगरानी कर रहा है.

म्यूनिख पुलिस ने ट्विटर पर लोगों से इलाके की तरफ ना जाने की अपील करते हुए कहा, ‘‘शॉपिंग सेंटर में एक बडा पुलिस अभियान चल रहा है.’ इलाके में सडकों पर आपात वाहन देखे गए.

म्यूनिख पुलिस ने ट्वीट किया, ‘‘सावधान — ओईजेड के पास के इलाके में जाने से बचें। अपने घर में ही रहें. सडक से हट जाएं.’ जर्मनी में अब तक पडोसी देश फ्रांस की तरह कोई बडा जेहादी हमला नहीं हुआ है.

इससे कुछ दिन पहले गत सोमवार को एक किशोर हमलावर ने जर्मनी में एक ट्रेन में कुल्हाडी और चाकू से हमला कर पांच लोगों को घायल कर दिया था। उनमें से दो गंभीर रुप से घायल हो गए. वहीं पिछले हफ्ते फ्रांस के नीस शहर में एक हमलावर ने अपनी ट्रक से 84 लोगों को कुचलकर मार डाला था.

Next Article

Exit mobile version