हिलेरी क्लिंटन ने चुना उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार

अमरीका के राष्ट्रपति पद के चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन ने वर्जीनिया के सीनेटर टिम केन को उपराष्ट्रपति के पद के लिए उम्मीदवार चुना है. क्लिंटन ने इस बात की जानकारी अपने ट्वीट के ज़रिए दी है. वे शनिवार को इसका औपचारिक ऐलान करेंगी. उन्होंने टिम केन की तारीफ़ करते हुए कहा, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 23, 2016 10:17 AM
undefined
हिलेरी क्लिंटन ने चुना उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार 3

अमरीका के राष्ट्रपति पद के चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन ने वर्जीनिया के सीनेटर टिम केन को उपराष्ट्रपति के पद के लिए उम्मीदवार चुना है.

क्लिंटन ने इस बात की जानकारी अपने ट्वीट के ज़रिए दी है. वे शनिवार को इसका औपचारिक ऐलान करेंगी.

उन्होंने टिम केन की तारीफ़ करते हुए कहा, "वो एेसे व्यक्ति हैं जिन्होंने दूसरों के लिए संघर्ष करने में अपना सारा जीवन लगा दिया."

तो सीनेटर केन ने कहा कि वे अपने चुने जाने पर बहुत खुश हैं और उन्हें चुनावी अभियान का बेसब्री से इंतजार है.

संवाददाता के अनुसार वे सुरक्षित उम्मीदवार हैं और उम्मीद है कि वे आम मतदाताओं और सामान्य रिपब्लिकनों को भी पसंद आएंगे.

हिलेरी क्लिंटन ने चुना उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार 4

हालांकि कई डेमोक्रेट कार्यकर्ता उन्हें कम उदारवादी मानते हैं.

टिम केन का गृह राज्य वर्जीनिया आने वाले चुनाव में महत्वपूर्ण क्षेत्र बनने वाला है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)

Next Article

Exit mobile version