हिलेरी क्लिंटन ने चुना उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार
अमरीका के राष्ट्रपति पद के चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन ने वर्जीनिया के सीनेटर टिम केन को उपराष्ट्रपति के पद के लिए उम्मीदवार चुना है. क्लिंटन ने इस बात की जानकारी अपने ट्वीट के ज़रिए दी है. वे शनिवार को इसका औपचारिक ऐलान करेंगी. उन्होंने टिम केन की तारीफ़ करते हुए कहा, […]
अमरीका के राष्ट्रपति पद के चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन ने वर्जीनिया के सीनेटर टिम केन को उपराष्ट्रपति के पद के लिए उम्मीदवार चुना है.
क्लिंटन ने इस बात की जानकारी अपने ट्वीट के ज़रिए दी है. वे शनिवार को इसका औपचारिक ऐलान करेंगी.
उन्होंने टिम केन की तारीफ़ करते हुए कहा, "वो एेसे व्यक्ति हैं जिन्होंने दूसरों के लिए संघर्ष करने में अपना सारा जीवन लगा दिया."
तो सीनेटर केन ने कहा कि वे अपने चुने जाने पर बहुत खुश हैं और उन्हें चुनावी अभियान का बेसब्री से इंतजार है.
संवाददाता के अनुसार वे सुरक्षित उम्मीदवार हैं और उम्मीद है कि वे आम मतदाताओं और सामान्य रिपब्लिकनों को भी पसंद आएंगे.