कोहली के बाद अश्विन ने भी जमाया शतक

निचले क्रम के बल्लेबाज़ आर अश्विन के शानदार शतक की बदौलत एंटीगा में भारत ने वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ विशाल स्कोर खड़ा कर लिया है. पहले टेस्ट की पहली पारी भारत ने 8 विकेट पर 566 के स्कोर पर समाप्त घोषित कर दी है. जिसके जवाब में दूसरे दिन का खेल ख़त्म होने तक वेस्टइंडीज़ ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 23, 2016 10:19 AM
undefined
कोहली के बाद अश्विन ने भी जमाया शतक 3

निचले क्रम के बल्लेबाज़ आर अश्विन के शानदार शतक की बदौलत एंटीगा में भारत ने वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ विशाल स्कोर खड़ा कर लिया है.

पहले टेस्ट की पहली पारी भारत ने 8 विकेट पर 566 के स्कोर पर समाप्त घोषित कर दी है.

जिसके जवाब में दूसरे दिन का खेल ख़त्म होने तक वेस्टइंडीज़ ने पहली पारी में 1 विकेट खोकर 31 रन बना लिए हैं.

कोहली के बाद अश्विन ने भी जमाया शतक 4

इससे पहले भारत की ओर से कप्तान विराट कोहली ने शानदार 200 और आर अश्विन ने 113 रन बनाए.

कोहली ने 283 गेंदों में 24 चौकों की मदद से 200 रन बनाए.

जबकि अश्विन ने 253 गेंदों पर 12 चौकों की मदद से 113 रन बनाए.

दोनों के अलावा सलामी बल्लेबाज़ शिखर धवन ने 84 रनों का योगदान दिया.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉयड ऐप के लिए यहां क्लिक करें . आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

Next Article

Exit mobile version