काबुल : अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में एक पावर लाइन प्रोजेक्ट के विरोध में आयोजित प्रदर्शन के दौरान दो विस्फोटहुआ, जिसमें कम से कम 81 लोगों की मौत हो गयी है और 200 से अधिक लोग घायल हुए हैं. टोलो न्यूज के अनुसार यह विस्फोट आज दोपहर में काबुल के दहमजंग सर्किल में तब हुई जब प्रदर्शन में हजारों लोग शामिल थे.अधिकारियों ने इस धमाके के विषय में सूचना दी है कि इस धमाके में 3 आत्मघाती हमलावर रैली में शामिल थे. समाचार एजेंसी रायटर्स ने खबर दी है कि आतंकी संगठन आइएसआइएस ने इस हमले की जिम्मेवारी ली है. यह हमला उस समय हुआ जब शिया समुदाय अपनी मांगों को लेकर शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहा था.
UPDATE: 50 dead in two explosions reported near Deh Mazang Circle in Kabul, wounded taken to hospital: health ministry (Source: AFP)
— ANI (@ANI) July 23, 2016
हालांकि अभी तक पुलिस ने विस्फोट के बारे में कोई सूचना जारी नहीं की है ना ही उसने यह बताया कि इस विस्फोट में किस तरह के बम का प्रयोग किया गया.
Explosion reported among Kabul (Afghanistan) protesters. Casualties feared. (Source: TOLOnews)
— ANI (@ANI) July 23, 2016
Kabul: Explosion reportedly occurred in Dehmazang Circle close to where hundreds of demonstrators were gathered (Source: TOLOnews)
— ANI (@ANI) July 23, 2016
घटना के कुछ मिनटों बाद एएफपी समाचार एजेंसी के अनुसार इस हमले में 50 लोगों के मारे जाने की खबर है,हालांकि बाद-बाद में यह संख्या बढ़ते-बढ़ते 61 तक पहुंच गयी. इसके अलावा 100 से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर है. सोशल मीडिया में जो तसवीरें वायरल हो रही हैं उसके अनुसार विस्फोट में दर्जनों लोगों के मारे जाने की आशंका है.