मध्य नेपाल में महसूस किया गया भूकम्प का हल्का झटका
काठमांडो : मध्य नेपाल में आज 4.1 तीव्रता का हल्का झटका महसूस किया गया। पिछले वर्ष आये विनाशकारी भूकंप के बाद से नेपाल में सैकडों हल्के झटके महसूस किये गये हैं. यहां स्थित राष्ट्रीय भूकंप केंद्र के अनुसार सुबह 11 बजकर 59 मिनट पर झटका महसूस किया गया जिसका केंद्र गोरखा में था. पिछले वर्ष […]
काठमांडो : मध्य नेपाल में आज 4.1 तीव्रता का हल्का झटका महसूस किया गया। पिछले वर्ष आये विनाशकारी भूकंप के बाद से नेपाल में सैकडों हल्के झटके महसूस किये गये हैं. यहां स्थित राष्ट्रीय भूकंप केंद्र के अनुसार सुबह 11 बजकर 59 मिनट पर झटका महसूस किया गया जिसका केंद्र गोरखा में था.
पिछले वर्ष के 25 अप्रैल को आये विनाशकारी भूकंप के बाद चार या उससे अधिक तीव्रता का यह 467वां झटका था. कल अपराह्न करीब दो बजकर 40 मिनट पर 3.7 तीव्रता का झटका महसूस किया गया था जिसका केंद्र काठमांडो के कीर्तिपुर के पास था.