चीन ने बनाया दुनिया का सबसे बड़ा एम्फिबियस विमान
बीजिंग : चीन ने वन क्षेत्रों में लगी आग पर काबू पाने और समुद्री मिशनों के लिए काम करने वाला दुनिया का सबसे बड़ा एम्फिबियस विमान तैयार कर लिया है. सरकारी संवाद समिति शिन्हुआ के मुताबिक एजी600 नामक इस विमान के निर्माण का काम पूरा कर लिया गया है और विमान प्रेक्षक इसे चीन के […]
बीजिंग : चीन ने वन क्षेत्रों में लगी आग पर काबू पाने और समुद्री मिशनों के लिए काम करने वाला दुनिया का सबसे बड़ा एम्फिबियस विमान तैयार कर लिया है. सरकारी संवाद समिति शिन्हुआ के मुताबिक एजी600 नामक इस विमान के निर्माण का काम पूरा कर लिया गया है और विमान प्रेक्षक इसे चीन के लिहाज से मील का पत्थर मान रहे हैं.
एम्फिबियस विमान हवा में उड़ान भरने के साथ-साथ समुद्र में भी चलने में सक्षम होते हैं. विमान बनाने वाली चीन की सरकारी कंपनी एवियशन इंडस्टरी कारपोरेशन ऑफ चाइना (एवीआईसी) के उप महाप्रबंधक गांग रुगुआंग के अनुसार लगभग बोइंग 737 के आकार वाला यह विमान अब तक का सबसे बड़ा एम्फिबियस विमान है. विमान के विकास और निर्माण के लिए सरकार की अनुमति वर्ष 2009 में मिली थी.