नुरेमबर्ग : जर्मनी के नुरेमबर्ग के पास आंसबाख के एक रेस्त्रां में धमाका हुआ है. इस धमाके में एक व्यक्ति के मारे जाने की खबर है, जबकि दर्जनों लोग घायल हुए हैं. धमाके की वजहों का पता नहीं चल पाया है लेकिन शहर के मेयर के हवाले से कहा जा रहा है कि ये एक ‘विस्फोटक उपकरण’ था. शुरुआती खबरों में कहा गया था कि धमाके की वजह गैस हो सकती है. स्थानीय मीडिया के मुताबिक पुलिस ने घटनास्थल की घेराबंदी कर दी है.
#BREAKING One dead, 11 injured by blast in German city of Ansbach: report
— AFP News Agency (@AFP) July 24, 2016
पिछले सप्ताह की जर्मनी के म्युनिख में एक सनकी आदमी ने गोलीबारी कर नौ लोगों को मार डाला है. उसके बाद इस धमाके से पूरा देश सकते में है. स्थानीय पुलिस के अनुसार धमाके में मरने वाला शख्स ही विस्फोटक लेकर आया था. शुक्रवार को म्यूनेख के एक मॉल में हुए हमले में नौ लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी थी.
रेस्त्रां में आयोजित एक ओपन एयर म्यूजिक फेस्टिवल में यह धमाका किया गया है. वहां एक शख्स विस्फोटक लेकर आया था. उसी से यह धमाका किया गया है.समाचार एजेंसी एएफपी के अनुसार सीरिया से आए एक शरणार्थी ने इस हमले को अंजाम दिया है.
#UPDATE Syrian refugee set off explosion at bar in southern Germany that killed himself and wounded 12 others https://t.co/947bN6pA7K
— AFP News Agency (@AFP) July 25, 2016